
Anurag Kashyap ने छोड़ा बॉलीवुड, दक्षिण भारत में बसने का किया खुलासा
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पुष्टि की है कि उन्होंने टॉक्सिक बॉलीवुड और मुंबई को छोड़ दिया है.
मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने पुष्टि की है कि उन्होंने बॉलीवुड और मुंबई छोड़कर दक्षिण भारत में बसने का फैसला किया है. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'टॉक्सिक' बताते हुए इसकी मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जताई है. अनुराग कश्यप के मुताबिक बॉलीवुड में अब सिर्फ बड़े बजट की 800 करोड़ वाली फिल्मों की होड़ लगी है, जिससे अच्छी और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा के लिए जगह कम होती जा रही है.
बॉलीवुड छोड़ने की वजह
अनुराग ने कहा, मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है. हर कोई 500 से 800 करोड़ की फिल्म बनाने की दौड़ में है. अब यहां रचनात्मकता का माहौल नहीं बचा. पहले भी उन्होंने एक इंटरव्यू में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वो इंडस्ट्री के रवैये से निराश और हताश हैं. उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तरीफ करते हुए कहा, मैं उन्हें देखकर खुश होता हूं, क्योंकि वो अपनी फिल्म में कुछ नया करती की कोशिश में रहते हैं. हिंदी सिनेमा में फिल्म बनने से पहले ही इसे बेचने की बात होने लगती है, जिससे फिल्म बनाने की खुशी खत्म हो जाती है.
क्या अब बेंगलुरु में बस गए हैं अनुराग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप अब बेंगलुरु में शिफ्ट हो चुके हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि वो एक ज्यादा रचनात्मक माहौल की तलाश में हैं, जो उन्हें दक्षिण भारत में मिल सकता है. इन दिनों अनुराग मलयालम फिल्म Footage के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे उन्होंने पेश किया है. ये फिल्म सैजू श्रीधरन के निर्देशन में बनी है और इसमें मंजू वारियर, विशाल नायर और गायत्री अशोक अहम भूमिकाओं में हैं. इसकी हिंदी रिलीज 7 मार्च को होगी.
इसके अलावा अनुराग कश्यप जल्द ही फिल्म Dacoit में एक निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी और तेलुगु में एक साथ बनाई जा रही है, जिसमें आदिवि सेश और मृणाल ठाकुर लीड रोल में होंगे. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.
क्या अनुराग कश्यप का बॉलीवुड से रिश्ता खत्म?
फिलहाल, अनुराग कश्यप बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना रहे हैं, लेकिन उनका दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक्टिव रहना ये संकेत देता है कि वो अब भी फिल्म मेकिंग को जारी रखेंगे. बस एक नए माहौल के साथ.