
अनुराग कश्यप ने किया खुलासा, Netflix की Sacred Games में पहले ये दो साउथ एक्ट्रेसेज थीं पहली पसंद
ये साउथ इंडियन अभिनेत्रियां अपनी हर तरह के किरदारों को निभाने की बेहतरीन क्षमता के लिए जानी जाती हैं.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के लिए शुरू में दो जानी-मानी साउथ इंडियन अभिनेत्रियों को एक अहम किरदार के लिए चुना गया था. ये वेब सीरीज भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल थी, जिसे अनुराग कश्यप ने विक्रमादित्य मोटवाने के साथ मिलकर Phantom Films के बैनर तले बनाया था. सेक्रेड गेम्स ने भारतीय कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी.
पहले किन अभिनेत्रियों को चुना गया था?
एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि सेक्रेड गेम्स में कुसुम देवी यादव के रोल जो बाद में अमृता सुभाष ने निभाया के लिए पहले मंजू वारियर और नयनतारा को चुना गया था. अनुराग ने कहा, हम अमृता सुभाष के रोल के लिए मंजू वारियर को लेने की कोशिश कर रहे थे. हम उस समय अलग-अलग भाषाओं के कलाकारों के ऑडिशन ले रहे थे. हमने नेटफ्लिक्स को तीन ऑप्शन दिए थे मंजू वारियर, नयनतारा और एक और एक्ट्रेस.
क्यों नहीं हुई इनकी कास्टिंग?
अनुराग ने ये भी बताया कि उस समय नेटफ्लिक्स का भारत में ऑफिस नहीं था. इसलिए सभी निर्णय अमेरिका से लिए जाते थे. उस दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म साउथ इंडस्ट्री कंटेंट को प्राथमिकता नहीं दे रहे थे. उनका फोकस उस मार्केट पर था जहां से उन्हें सब्सक्राइबर्स मिल रहे थे जैसे महाराष्ट्र इसीलिए उन्होंने ऐसी एक्ट्रेस चुनी जो उनकी टारगेट ऑडियंस को अपील करे.
सेक्रेड गेम्स की कहानी क्या है?
सेक्रेड गेम्स एक थ्रिलर ड्रामा है जो मुंबई शहर में सेट है. इसकी कहानी इंस्पेक्टर सरताज सिंह की है, जिसे गैंगस्टर गणेश गायतोंडे से एक रहस्यमयी कॉल आता है. गायतोंडे उसे बताता है कि 25 दिनों में मुंबई तबाह हो जाएगी. इसके बाद सरताज की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. ये वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के 2006 में आए उपन्यास Sacred Games पर आधारित है.
अनुराग कश्यप को उनके बेबाक और रॉ फिल्म मेकिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मुक्काबाज, ब्लैक फ्राइडे जैसी सराही गई फिल्में डायरेक्ट की हैं. डायरेक्शन के अलावा उन्होंने देव.डी, शागिर्द, अकीरा, AK vs AK, घूमकेतु जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है.