AR Rahman विवाद पर बेटियों का बड़ा रिएक्शन, Khatija और Raheema ने पिता का किया खुलकर समर्थन
x

AR Rahman विवाद पर बेटियों का बड़ा रिएक्शन, Khatija और Raheema ने पिता का किया खुलकर समर्थन

AR Rahman के साम्प्रदायिक टिप्पणी विवाद पर उनकी बेटियां Khatija और Raheema सामने आईं, सोशल मीडिया पर पिता का किया समर्थन.


मशहूर संगीतकार एआर रहमान हाल ही में एक बड़े ऑनलाइन विवाद के केंद्र में आ गए हैं. बॉलीवुड और फिल्म ‘छावा’ को लेकर उनके एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई. इस पूरे विवाद के बीच अब एआर रहमान की बेटियां खतीजा रहमान और रहीमा रहमान अपने पिता के समर्थन में सामने आई हैं और खुलकर उनका साथ दिया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

ये विवाद तब शुरू हुआ जब एआर रहमान ने दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने अनुभवों और हाल के बदलते हालातों पर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी बॉलीवुड में तमिल संगीतकार होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा. रहमान ने बेहद शांत और संतुलित अंदाज में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर ज्यादा भेदभाव महसूस नहीं किया, शायद इसलिए क्योंकि ईश्वर ने उन्हें इससे बचाकर रखा. लेकिन उन्होंने ये भी इशारा किया कि हाल के सालों में इंडस्ट्री में कुछ पावर शिफ्ट हुआ है, जहां कम रचनात्मक लोग ज्यादा प्रभावशाली हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कहीं न कहीं इसमें साम्प्रदायिक पहलू भी हो सकता है, हालांकि उन्होंने इसे साफ तौर पर आरोप की तरह नहीं कहा.

फिल्म ‘छावा’ पर बयान बना बड़ा मुद्दा

मामला तब और बढ़ गया जब एआर रहमान ने फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी की कि ये फिल्म विभाजन और भावनाओं को भुनाने की कोशिश कर रही है. कुछ लोगों ने इस बयान को गलत तरीके से समझ लिया और सोशल मीडिया पर रहमान को निशाना बनाना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने उन पर राजनीति करने, विक्टिम कार्ड खेलने और साम्प्रदायिक सोच फैलाने जैसे आरोप लगाए. देखते ही देखते ये मुद्दा एक बड़ा ऑनलाइन विवाद बन गया.

कैलास मेनन का समर्थन भरा पोस्ट

इस विवाद के बीच मलयालम संगीतकार कैलास मेनन ने एआर रहमान के समर्थन में एक मजबूत पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने अनुभव साझा करने की आज़ादी से इनकार नहीं कर सकते. कैलास ने साफ कहा कि असहमति को व्यक्तिगत हमलों और चरित्र हनन में बदलना गलत है. उन्होंने ट्रोल्स की आलोचना करते हुए कहा कि लोग नफरत को आलोचना के नाम पर छुपा रहे हैं. उन्होंने एआर रहमान की विरासत को याद दिलाते हुए लिखा कि वो कोई साधारण कलाकार नहीं, बल्कि ऐसा संगीतकार हैं जिन्होंने भारतीय संगीत को दुनिया भर में पहचान दिलाई, कई पीढ़ियों को प्रेरित किया और भारतीय सिनेमा का नाम रोशन किया.

बेटियों ने खुलकर किया समर्थन

कैलास मेनन के इस पोस्ट के बाद एआर रहमान की बेटियां खतीजा रहमान और रहीमा रहमान भी सामने आईं. खतीजा ने इस पोस्ट पर इमोजी कमेंट किए और इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया. ये साफ संकेत था कि वो पूरी तरह अपने पिता के साथ खड़ी हैं. वहीं रहीमा रहमान ने भी कैलास का पोस्ट री-शेयर किया और इस तरह उन्होंने भी पिता के समर्थन में एकजुटता दिखाई. हालांकि, एआर रहमान के बेटे अमीन रहमान ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे रखी है.

एआर रहमान की सफाई

लगातार बढ़ती आलोचनाओं के बाद एआर रहमान ने रविवार को एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें अपने देश से बेहद प्यार है और उनकी बातें किसी भी तरह से राजनीतिक या नफरत फैलाने के इरादे से नहीं थीं. रहमान ने कहा कि उनके बयान निजी अनुभवों पर आधारित थे, न कि किसी एजेंडे पर. उन्होंने ये भी दोहराया कि वो सभी धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करते हैं.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले में सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा नजर आया. कुछ लोग रहमान के बयान को गलत बता रहे हैं, तो कई लोग उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं. फैन्स का कहना है कि एआर रहमान जैसे कलाकार को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है और उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत है. एआर रहमान का ये विवाद एक बार फिर दिखाता है कि आज के दौर में किसी भी बयान को किस तरह बड़े विवाद में बदला जा सकता है. हालांकि, इस मुश्किल वक्त में उनकी बेटियों और साथी कलाकारों का समर्थन ये साबित करता है कि रहमान की इज्जत, विरासत और योगदान आज भी उतने ही मजबूत हैं.

Read More
Next Story