AR Rahman का पहला गाना Lata Mangeshkar की इस शर्त पर हुआ था रिकॉर्ड
AR Rahman Divorce: साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट सॉन्ग्स देने वाले एआर रहमान इन दिनों काफी लाइमलाइट में बने हुए है. एक दिलचस्प किस्सा.
AR Rahman News Update: अपनी सुरीली आवाज में जाने- जानें वाले सिंगर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इन दिनों वो अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. निकाह के 29 साल बाद अब एआर रहमान और सायरा बानू दोनों ही अलग होने जा रहे हैं. एआर एहमान के अनुसार उनकी मां ने सायरा के साथ शादी फिक्स की थी. लेकिन 'इमोशनल स्ट्रेन' की वजह से उनकी शादी टूट रही है. इसके अलावा क्या आपको पता है लता मंगेशकर ने एआर रहमान के साथ पहली बार काम करने से पहले एक शर्त रखी थी. क्या थी वो शर्त आइए जानते हैं?
एआर रहमान अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज पूरे देश में मशहूर हैं. एआर रहमान को साउथ इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सम्मान मिला है. उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सारे बेहतरीन गाने दिए हैं. साल 1995 में सिंगर ने आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. अपनी इस पहली फिल्म से ही उन्होंने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. फिर एक समय उन्हें लता मंगेशकर के साथ काम करने का मौका मिला.
ये म्यूजिक कंपोज उनको साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से के जिया जले के लिए म्यूजिक देने था. लेकिन इस गाने को कंपोज करने से पहले लता मंगेशकर ने एआर रहमान के लिए एक शर्त रख दी थी. एआर रहमान सिर्फ चेन्नई में ही गाने रिकॉर्ड किया करते थे. लेकिन जब लता जी को इस बारे में पता चला तो वो खुद ही चेन्नई चली गई, लेकिन उन्होंने एक शर्त भी रखी थी. लता जी गाना सिर्फ गुलजार साहब के सामने रिकॉर्ड करती थीं. वो गुलजार को भाई जैसा मानती थीं और वो गाना उन्हें अकेले ही गाना था. लेकिन लता जी ने जब अकेले गाना गाने से मना कर दिया तो एआर रहमान ने कुछ ऐसी सेटिंग की जिससे गुलजार साहब उनके सामने खड़े दिखाई दे रहे थे.