
1 साल का ब्रेक, नया सपना, क्या अरिजीत सिंह अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं?
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से एक साल के ब्रेक का ऐलान कर दिया है. क्या ये रिटायरमेंट अस्थायी है और क्या वो जल्द ही बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं?
मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चौंका दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया कि वो प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल कोई नया गाना रिकॉर्ड नहीं करेंगे. इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए और इंडस्ट्री में हलचल मच गई. हालांकि अरिजीत ने इसे पूरी तरह से रिटायरमेंट नहीं कहा है, लेकिन ये साफ है कि वो अपने करियर के एक नए दौर में कदम रखने जा रहे हैं.
निर्देशन के सपने पर फोकस करेंगे अरिजीत सिंह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत सिंह अब अपने सबसे बड़े सपने पर ध्यान देना चाहते हैं. डायरेक्शन यानी निर्देशन. कहा जा रहा है कि वो अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशक बनाने में पूरी तरह जुटने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अरिजीत काफी समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर जुनूनी हैं, लेकिन लगातार मिल रहे गानों और प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्हें इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया कि वो कुछ समय के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाएंगे और पूरी तरह अपने डायरेक्शन प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगे. ये ब्रेक करीब एक साल या उससे थोड़ा ज्यादा का हो सकता है.
क्या ये रिटायरमेंट सिर्फ अस्थायी है?
कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि अरिजीत सिंह का ये रिटायरमेंट स्थायी नहीं, बल्कि अस्थायी ब्रेक है. लांकि, अभी तक अरिजीत ने इन अटकलों पर कोई सीधा रिएक्शन नहीं दिया है. अपने करियर के पीक पर इस तरह का फैसला लेना आसान नहीं होता, लेकिन अरिजीत ने X (पहले ट्विटर) पर अपने पोस्ट में साफ किया कि ये फैसला किसी एक घटना की वजह से नहीं लिया गया है. उन्होंने लिखा, इसके पीछे सिर्फ एक वजह नहीं है. कई कारण हैं और मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा था। आखिरकार मैंने हिम्मत जुटाई.
क्यों थक गए हैं अरिजीत सिंह?
अरिजीत सिंह ने ईमानदारी से ये भी स्वीकार किया कि वो जल्दी बोर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से वो अपने गानों के अरेंजमेंट बदलते रहते हैं और लाइव परफॉर्मेंस में उन्हें अलग तरह से पेश करते हैं. उनके शब्दों में, सच ये है कि मैं थक गया हूंय मुझे खुद को जिंदा रखने के लिए अलग तरह के म्यूज़िक को एक्सप्लोर करना है. ये बयान साफ करता है कि अरिजीत सिर्फ सफलता के पीछे नहीं भाग रहे, बल्कि अपने अंदर के कलाकार को नए रास्ते देना चाहते हैं.
नए टैलेंट के लिए जगह बनाना चाहते हैं अरिजीत
अरिजीत ने अपने पोस्ट में एक और अहम बात कही नए सिंगर्स के लिए स्पेस बनाना. उन्होंने लिखा कि वो इंडस्ट्री में नए और फ्रेश टैलेंट को सुनना चाहते हैं, जो उन्हें भी प्रेरित कर सके. ये बात अरिजीत के व्यक्तित्व को दर्शाती है, जहां वो सिर्फ खुद आगे बढ़ने की नहीं, बल्कि दूसरों को मौका देने की सोच रखते हैं.
म्यूजिक से पूरी तरह दूर नहीं होंगे अरिजीत
हालांकि अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन वह म्यूज़िक से पूरी तरह दूर नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लाइव कॉन्सर्ट्स करते रहेंगे, अपने इंडिपेंडेंट म्यूज़िक पर ज्यादा ध्यान देंगे और नए तरह के म्यूज़िकल एक्सपेरिमेंट करेंगे. उनका हालिया गाना ‘मातृभूमि’, जो फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हिस्सा है, उनका आखिरी प्लेबैक सॉन्ग माना जा रहा है कम से कम इस ब्रेक के दौरान.
एक नए सफर की शुरुआत
अरिजीत सिंह का ये फैसला दिखाता है कि कभी-कभी रुकना भी आगे बढ़ने का हिस्सा होता है. चाहे वो निर्देशन हो या नया म्यूज़िक, यह ब्रेक उनके लिए खुद को फिर से खोजने का मौका बन सकता है. फैंस को अब बस इंतजार है क्या अरिजीत सिंह बतौर निर्देशक भी वही जादू चला पाएंगे, जो उन्होंने अपनी आवाज़ से चलाया है?

