अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन से टूटा परिवार
x

अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन से टूटा परिवार

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर और पत्नी नेहा स्वामी के पिता का निधन हो गया है. दुबई ट्रिप के दौरान मिली बुरी खबर के बाद अर्जुन तुरंत मुंबई लौट आए.


टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में आए बड़े दुख की वजह से चर्चा में हैं. अर्जुन बिजलानी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता का निधन हो गया है. इस खबर के बाद से एक्टर और उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में कराया गया भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन बिजलानी के ससुर की तबीयत अचानक काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया. उस समय अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा और बेटे के साथ दुबई ट्रिप पर थे. जैसे ही अर्जुन को ससुर की तबीयत खराब होने की खबर मिली, उन्होंने बिना देर किए अपना ट्रिप बीच में ही छोड़ दिया और फौरन मुंबई लौट आए. परिवार के लिए ये पल बेहद मुश्किल भरे थे.

क्रिसमस और न्यू ईयर प्लान रह गया अधूरा

बताया जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए दुबई गए थे. इतना ही नहीं, न्यू ईयर भी वहीं सेलिब्रेट करने का प्लान था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ससुर की हालत की खबर मिलते ही अर्जुन और नेहा ने सारी खुशियां पीछे छोड़ दीं और भारत वापस लौट आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान ही नेहा स्वामी के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, अब तक अर्जुन बिजलानी ने इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है.

अर्जुन के लिए पिता समान थे ससुर

टेली टक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, नेहा स्वामी के पिता पिछले दो-तीन दिनों से ICU में भर्ती थे. अर्जुन बिजलानी और उनके ससुर के बीच रिश्ता सिर्फ दामाद और ससुर का नहीं, बल्कि पिता–बेटे जैसा था. दरअसल, अर्जुन बिजलानी के जीवन में यह दुख इसलिए भी ज्यादा गहरा है क्योंकि उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. ऐसे में पत्नी के पिता उनके लिए एक मजबूत सहारा और पिता जैसी शख्सियत बन गए थे. अर्जुन कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनके ससुर ने उन्हें हमेशा अपने बेटे की तरह प्यार दिया.

उतार-चढ़ाव से भरी रही अर्जुन की जिंदगी

अर्जुन बिजलानी ने कई बार खुलकर बताया है कि उनकी जिंदगी कभी भी बहुत आसान या नॉर्मल नहीं रही. उन्होंने कम उम्र में पिता को खोया, संघर्ष देखा और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. अर्जुन का कहना रहा है कि उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है. हर मुश्किल घड़ी में परिवार ने उनका साथ दिया. ऐसे में इस वक्त जब परिवार पर इतना बड़ा दुख आया है, तो अर्जुन के फैंस भी उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

फैंस और इंडस्ट्री का मिल रहा साथ

इस दुखद खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अर्जुन बिजलानी के लिए संवेदनाएं और दुआएं भेज रहे हैं. लोग यही कामना कर रहे हैं कि अर्जुन और नेहा इस मुश्किल वक्त में खुद को संभाल सकें. टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे भी निजी तौर पर अर्जुन से संपर्क कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

प्रोफेशनल लाइफ में शानदार रहा 2025

अगर प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अर्जुन बिजलानी के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा. वो पिछले साल रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के विनर बने थे, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई. अर्जुन बिजलानी ने अपने करियर में टीवी के कई बड़े और हिट शोज में काम किया है. ‘नागिन’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स से लेकर रियलिटी शोज तक, उन्होंने हर जगह अपनी मेहनत और टैलेंट का लोहा मनवाया है. शोहरत, कामयाबी और पहचान के बावजूद जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां इंसान पूरी तरह टूट जाता है. अर्जुन बिजलानी के लिए ये वक्त बेहद दर्दनाक है. एक्टर ने भले ही अब तक कुछ नहीं कहा हो, लेकिन उनका दुख साफ झलकता है. इस मुश्किल घड़ी में पूरा फैनबेस और इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी है और यही उम्मीद की जा रही है कि अर्जुन बिजलानी अपने परिवार के साथ मिलकर इस दुख से उबर पाएंगे.

Read More
Next Story