‘और अब मौका मिल रहा है’, Arjun Kapoor को  फिल्म नो एंट्री 2 में मिली
x

‘और अब मौका मिल रहा है’, Arjun Kapoor को फिल्म 'नो एंट्री 2' में मिली

अर्जुन कपूर, जिन्होंने निर्देशक अनीस बज्मी के साथ साल 2017 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मुबारकां में काम किया था, अब वो नो एंट्री 2 के लिए उनके साथ फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी होंगे.


अर्जुन कपूर आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब अपनी एक और नई आने वाली फिल्म को लेकर काफी खुश हैं. एक्टर ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा, कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जिसे हम सब थियेटर में बैठकर एन्जॉय करते हैं. अगर आप लोगों को हंसा सकें, तो इससे बेहतर कोई अहसास नहीं होता. मैंने एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फिल्म भी की है. मैं अनीस भाई के साथ 'मुबारकां' कर चुका हूं और अब मौका मिल रहा है. उम्मीद है जल्दी शुरू होगा. बाद में ज्यादा जानकारी दूंगा लेकिन हां, मुझे और कॉमेडी करने का इंतजार है.

साल 2005 की 'नो एंट्री', जिसे अनीस बज्मी ने ही निर्देशित किया था. ये फिल्म इस साल की एक बड़ी हिट रही थी. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फर्दीन खान और बिपाशा बसु, लारा दत्ता, एश्वर्या राय जैसी स्टार कास्ट की टोली थी. फिल्म की कहानी तीन शादीशुदा पुरुषों के इर्द-गिर्द थी, जो अपनी बाहरी संबंधों को अपनी पत्नियों से छुपाते दिखाई देते हैं. वही सिंघम अगेन में अपने एक्शन अवतार को दिखाने के बाद अर्जुन अब आने वाली फिल्म मेरे हस्बंड की बीवी में अपनी कॉमेडी को दिखाने के लिए तैयार हैं, जिसमें भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी.

अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने फिल्म के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, ये एक बहुत ही फिल्म है. जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो इस स्टोरी मे मेरा ध्यान अपन ओर खीचा. क्योंकि मुझे लगा कि ये फिल्म बहुत दिलचस्प है. जब आप फिल्म देखेंगे, तो दोनों लड़कियां एक एक्स है और दूसरी होने वाली बीवी.

अर्जुन ने आगे कहा, उन्होंने क मराठी शो देखा और उन्होंने वहां से इस फिल्म का नाम मिला. मेरे हस्बंड की बीवी में डिनो मोरिया, हर्ष गुज्जराल, शक्ति कपूर और कई कलाकार शामिल हैं. अर्जुन ने भी अपनी इच्छा व्यक्त की कि वो बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं. हाल ही में, मैंने फिल्म छावा का ट्रेलर देखा और निश्चित रूप से मैं ऐसी पीरियड और बड़े ड्रामा फिल्मों में काम करना चाहूंगा. आपको बता दें, अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म मेरे हस्बंड की बीवी इसे महीने 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More
Next Story