ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor का बयान, कहा – अकेले रहना कोई बुरी बात नहीं
x

ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor का बयान, कहा – अकेले रहना कोई बुरी बात नहीं

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद सिंगल होने पर बात की और बताया कि वो इसे बुरी चीज क्यों नहीं मानते.


बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप पहले ही सुर्खियों में आ चुका है. अब जब अर्जुन शोशा रील अवॉर्ड्स में होस्ट बने, तो उन्होंने अकेले रहने के फायदे को लेकर मजाकिया अंदाज में बात की. अर्जुन ने मजाक में कहा, आज मैं अकेला ही सही. अकेले से याद आया, मुझे लगता है कि अकेले रहना कोई बुरी बात नहीं न मेरे लिए और न ही आप सभी के लिए. फायदा सबका ही है. मुझे दो होस्ट के पैसे मिलेंगे और आपको कम बातें सुननी पड़ेंगी, क्योंकि आजकल लोगों की अटेंशन स्पैन कम हो गई है.

अर्जुन और मलाइका का रिश्ता

अर्जुन और मलाइका ने 2018 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते थे. दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वो शादी करेंगे, लेकिन 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि ब्रेकअप के बावजूद दोनों के बीच अच्छे संबंध बने हुए हैं. फरवरी में अर्जुन मलाइका के शो इंडियाज बेस्ट डांसर vs सुपर डांसर में मेहमान के तौर पर पहुंचे थे. जब उनसे मलाइका की परफॉर्मेंस पर कमेंट करने को कहा गया, तो उन्होंने मजाक में कहा, मेरी बोलती सालों से बंद है और मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं, जिसपर मलाइका हंस पड़ीं.

अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्में

अर्जुन की पिछली फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब वो अपने पिता बोनी कपूर द्वारा निर्मित नो एंट्री के सीक्वल में नजर आएंग.। इस फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ये फिल्म इस साल रिलीज होने की उम्मीद है.

Read More
Next Story