
Asian Film Awards 2025: All We Imagine As Light बनी बेस्ट फिल्म, Shahana Goswami को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
हांगकांग के वेस्ट कौलून कल्चरल डिस्ट्रिक्ट में रविवार को आयोजित समारोह में विजेताओं की घोषणा की गई.
हांगकांग में आयोजित एशियन फिल्म अवार्ड्स साल 2025 में भारतीय फिल्मों ने बड़ी जीत दर्ज की. पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता, वहीं शाहाना गोस्वामी ने संतोष में अपनी दमदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल किया. इसके अलावा, संतोष की निर्देशक संध्या सूरी को बेस्ट न्यू डायरेक्टर का अवार्ड मिला.
ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट को बेस्ट फिल्म का अवार्ड
हांगकांग के वेस्ट कौलून कल्चरल डिस्ट्रिक्ट में रविवार को आयोजित समारोह में विजेताओं की घोषणा की गई. ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट ने ब्लैक डॉग, एक्सह्यूमा, तेकी कॉमथ और ट्वाइलाइट ऑफ द वॉरियर्स वॉलेड इन जैसी बेहतरीन फिल्मों को पछाड़कर बेस्ट फिल्म का खिताब जीता. पायल कपाड़िया, जिनकी फिल्म ने 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीता था. उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हांगकांग में पाना एक खास अनुभव है.
एशिया में बेहतरीन सिनेमा बन रहा है और इस समुदाय का हिस्सा बनना गर्व की बात है. यहां हमारी फिल्मों का जश्न मनाया जाता है, जो बहुत जरूरी है. नामांकित होना ही बड़ी बात थी, लेकिन जीतना और भी खास है. ये फिल्म भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से बनी है और ये कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी. मलयालम-हिंदी भाषा में बनी ये फिल्म मुंबई में रहने वाली केरल की दो नर्सों प्रभा और अनु की जिंदगी और प्यार की कहानी दिखाती है, जिसमें उनकी दोस्त और कुक पार्वती भी शामिल होती हैं.
संतोष ने भी मारी बाजी, शाहाना गोस्वामी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
संतोष में अपनी दमदार भूमिका के लिए शाहाना गोस्वामी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. साथ ही, फिल्म की निर्देशक संध्या सूरी को बेस्ट न्यू डायरेक्टर का सम्मान दिया गया. शाहाना गोस्वामी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि मैं इस किरदार को असली और स्वाभाविक बना सकूं. मुझे हमेशा लगता था कि मैं कहीं अभिनय तो नहीं कर रही? लेकिन अब ये अवार्ड देखकर लगता है कि शायद मैंने इतना भी बुरा काम नहीं किया. अब मुझे खुद पर थोड़ा और भरोसा हो रहा है.
संतोष की कहानी शाहाना गोस्वामी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने मृत पति की जगह पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी संभालनी पड़ती है. इसी दौरान, वो एक युवा लड़की की हत्या की जांच में शामिल हो जाती है. ये फिल्म भारत, यूके, फ्रांस और जर्मनी के संयुक्त सहयोग से बनी है.
बड़े नाम और नॉमिनेशंस
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में कई एक्ट्रेस नोमिनेट थी. कानी कुसरुति, सिल्विया चांग, कावई यूमी, बेस्ट न्यू डायरेक्टर कैटेगरी में संध्या सूरी ने इन निर्देशकों को पीछे छोड़ा. यामानाका योको, सोरा निओ, डोंग जिजियन, त्रुंग मिन्ह क्वि. ये अवार्ड भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और दर्शाता है कि भारतीय कहानियां वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना रही हैं.