
Athiya Shetty- KL Rahul ने बेटी की पहली तस्वीर और नाम किया शेयर, बताया ‘स्वर्ग से आया तोहफा’
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी बेटी की पहली झलक अपने फैंस के साथ शेयर की.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी नन्हीं परी का नाम और पहली झलक अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की. ये प्यारा मौका खास इसलिए भी था क्योंकि इस दिन केएल राहुल का जन्मदिन भी था. बेटी का नाम रखा है इवारा (Evaarah). 24 मार्च 2025 को अथिया और राहुल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने. अब उन्होंने उसका नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब है– भगवान का तोहफा.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अथिया ने लिखा, हमारी बेटी, हमारा सब कुछ. इवारा भगवान का तोहफा. पहली झलक ने जीता दिल फोटो में बेटी की हल्की सी झलक दिखाई गई, जिसने फैंस और शुभचिंतकों का दिल जीत लिया. सभी ने कपल को ढेरों शुभकामनाएं और प्यार भेजा.
प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट और शादी
नवंबर 2024 में अथिया और राहुल ने एक प्यारी पोस्ट के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी थी, जिसमें लिखा था, हमारा सबसे खूबसूरत आशीर्वाद जल्दी आ रहा है 2025. दोनों ने 23 जनवरी 2023 को खंडाला स्थित सुनील शेट्टी के फार्महाउस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. नानाजी बने सुनील शेट्टी, लिखी दिल छू लेने वाली बात बेटी के माता-पिता बनने से भी ज्यादा भावुक पल उनके नानाजी सुनील शेट्टी के लिए रहा. उन्होंने LinkedIn पर लिखा, जिंदगी में हम कई चीजों के पीछे भागते हैं सही काम, ज्यादा पैसे, ज्यादा पहचान लेकिन असली खुशी तो उन साधारण पलों में मिलती है।.
उन्होंने आगे लिखा, दादा बनना एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. जब मैंने अपनी पोती को गोद में लिया, तो मुझे समझ में आया कि असली मायने क्या रखते हैं. मेरी अम्मा को उनकी परपोती को गोद में लेते देखना एक ऐसा पल है जो मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत याद बन गया है.