आयुष्मान खुराना इस फिल्म को बता रहे हैं गेम चेंजर, बोले- ऐसी फिल्म देखी ना होगी
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक खूनी लव स्टोरी वाली कहानी फिल्म अगले साल दिवाली 2025 में रिलीज होगी.
निर्देशक आदित्य सरपोतदार की ‘मुंज्या’ के बाद अगली हिंदी फिल्म ‘थामा’ का एलान हो चुका है. अब अगले साल आपको भूतों की सेना देखने को मिलेगी. साथ ही दर्शकों को डराने के हथियार भी निकल चुके हैं. रक्तपिपासुओं की इस कहानी को इसे बनाने वाले ‘ब्लडी लव स्टोरी’ बता रहे हैं और मैडॉक हॉरर यूनिवर्स के फैंस काफी खुश है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे एक खूनी लव स्टोरी में दिखाई देने वाले है. जो दिवाली 2025 में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता दिनेश विजान के साथ आयुष्मान खुराना की ये दूसरी फिल्म है.
फाइनली इस दुनिया की उन्हें पहली लव स्टोरी मिल गई है जो दर्शकों को देखने को मिलने वाली है. अगले साल के दिवाली धमाके के तौर पर बनी रही इस फिल्म को इसके हीरो आयुष्मान खुराना अपने करियर की सबसे अहम फिल्म बता रहे हैं. स्त्री 2 के बॉलीवुड रिकॉर्ड तोड़ने और मुंज्या के बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के साथ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स भारत में धूम मचा रहा है. फिल्म थामा के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, मैं इस फिल्म को लेकर काफी खुश हूं. दिनेश विजान को लगता है कि स्त्री 2 बनने के बाद उनके ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में और फिल्म थामा के रूप में एंट्री करने का ये मेरे लिए सबसे अच्छा समय है.
उन्होंने आगे बताया कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी लकी हूं. जिम्मेदार भी महसूस करता हूं जिसे वो आने वाले सालों तक याद रखेंगे. एक दोस्त के रूप में मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं.
फिल्म बाला के बाद दिनेश विजान के साथ अपनी दूसरी फिल्म के लिए आयुष्मान ने कहा, दिनेश और मुझमें काफी चीज़े मिलती हैं. हमारी फिल्म बाला एक ऐसा प्रोजेक्ट था जिसने लोगों को अपनी सीटों से उछलकर और सच में कुछ नया देखने पर मजबूर किया. थामा हमारा दूसरा प्रोजेक्ट है. ये इतना नया है कि जब लोग इसे अगली दिवाली पर सिनेमाघरों में देखेंगे तो मैं उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता. थामा वाइल्डकार्ड एक ऐसी फिल्म है जिसे भारत में किसी ने नहीं देखी होगी. मैं सच में इस फिल्म के सेट में शामिल होने और दिनेश और अमर कौशिक, आदित्य सरपोतदार की पूरी टीम के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं.