
B Praak ने मारा यू-टर्न, कहा- Ranveer Allahbadia पॉडकास्ट पर कही ये बात
सिंगर बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया मामले में यूटर्न ले लिया है. उन्होंने अब कहा है कि अगर किसी की पछतावा है तो उसे माफ कर देना चाहिए.
पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियाज गॉट लेटेंट पर उनकी टिप्पणियों के खिलाफ बोलने वाली शुरुआती सेलेब्रिटी आवाजों में सिंगर बी प्राक भी शामिल थे. उन्होंने एक हफ्ते पहले एक वीडियो शेयर किया था और कहा था कि, मुझे बीयर बाइसेप्स पर एक पॉडकास्ट पर इन्वाइट किया गया था, लेकिन को किसी कारण से जा नहीं पाए और हमने उसे रद्द कर दिया. क्योंकि हम सब देख रहे हैं कि उनकी सोच कितनी अलग है. शब्दों का चयन जो उन्होंने समय रैना के शो में इस्तेमाल किया है.
इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि शुरुआत में उन्हें रणवीर के पॉडकास्ट में इन्वाइट नहीं किया गया था, लेकिन जब हमने बी प्राक से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, मुझे उनके पॉडकास्ट देखना पसंद आया और मैं सच में उनके शो पर जाना चाहता था. हमारी टीमें 6-7 महीने से तारीखों पर चर्चा कर रही थीं. कभी-कभी वो बिजी होते थे और सफर करते थे और कभी-कभी मैं बिजी होता था.
वो अभी भी खुश नहीं हैं, रणवीर ने जो कहा था, गलत था, लेकिन मुझे लगता है अगर कोई दिल से पछताकर माफी मांग रहा हो. समाज को उसे माफ कर देना चाहिए. बी प्राक का मानना है कि क्योंकि बहुत से लोग उन्हें और कई कलाकारों को देखते हैं. इसलिए उनका दायित्व है कि वो किसी को ठेस न पहुंचाएं. कुछ बातें गलत होती हैं, पर हम बोल जाते हैं. लेकिन इससे किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. यदि आप किसी को माफ कर देते हैं, तो आप बड़े व्यक्ति बन जाते हैं.