
B Praak को गैंगस्टर से मिली धमकी! 10 करोड़ की फिरौती मांगने से मचा हड़कंप
पंजाबी सिंगर बी प्राक को बिश्नोई गैंग से 10 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है. उनके दोस्त दिलनूर ने मोहाली एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और सिंगर दिलनूर के जरिए दी गई. मामला सामने आते ही इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले में दिलनूर ने एसएसपी मोहाली के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कैसे शुरू हुआ धमकी का सिलसिला
दिलनूर की शिकायत के अनुसार, उन्हें 5 जनवरी को एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए. उस समय उन्होंने इन कॉल्स को नजरअंदाज कर दिया और वापस कॉल नहीं किया, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. अगले दिन यानी 6 जनवरी को उन्हें एक दूसरे विदेशी नंबर से कॉल आया. जब दिलनूर ने कॉल रिसीव की, तो सामने वाले की बातचीत उन्हें संदिग्ध लगी. हालात को भांपते हुए उन्होंने तुरंत कॉल काट दी. इसके कुछ ही देर बाद, दिलनूर के फोन पर एक वॉइस मैसेज आया, जिसने उनकी चिंता बढ़ा दी.
10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग
वॉइस मैसेज में कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अर्जू बिश्नोई बताया. उसने साफ शब्दों में कहा कि दिलनूर अपने दोस्त बी प्राक तक यह बात पहुंचा दें कि उन्हें 10 करोड़ रुपये की फिरौती देनी होगी. धमकी देने वाले ने कहा कि अगर तय समय के अंदर पैसे नहीं दिए गए, तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा. इतना ही नहीं, उसने यह भी चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर उनकी बात नहीं मानी गई, तो इसके भयानक परिणाम भुगतने होंगे. इस धमकी के बाद दिलनूर घबरा गए और बिना देरी किए पुलिस का दरवाजा खटखटाया.
पुलिस ने शुरू की जांच
दिलनूर की शिकायत मिलते ही मोहाली पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कॉल्स व वॉइस मैसेज की टेक्निकल जांच शुरू कर दी है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में किस गैंग से जुड़ा है, कॉल्स कहां से की गईं और इसके पीछे का असली मकसद क्या है. शुरुआती जांच में विदेशी नंबरों का इस्तेमाल सामने आया है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है.
बी प्राक और दिलनूर की गहरी दोस्ती
इस पूरे मामले में दिलनूर का नाम सामने आने की वजह सिर्फ यही है कि वो बी प्राक के बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में यह बात सभी जानते हैं कि दिलनूर और बी प्राक के बीच सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि गहरी दोस्ती का रिश्ता है. दिलनूर ने खुद बताया कि वो 2014 से ही बी प्राक के फैन रहे हैं. उस समय बी प्राक ने हार्डी संधू के साथ सुपरहिट गाना ‘सोच’ बनाया था, जिसने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई.
फैन से दोस्त बनने तक का सफर
दिलनूर ने अपनी शिकायत और बातचीत में बताया, “मैं 2014 से ही बी प्राक का फैन हूं. उस वक्त मैं जस्सी गिल और बब्बल राय के साथ गिटारिस्ट के तौर पर काम करता था. बी प्राक का म्यूजिक मैं हर समय सुनता रहता था. उन्होंने बताया कि बी प्राक के संगीत से इतना प्रभावित थे कि उन्होंने उन्हें एक लंबा मैसेज लिखा, जिसमें अपनी दीवानगी और सम्मान जाहिर किया. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और यह रिश्ता दोस्ती में बदल गया. ‘मस्तानी’ जैसे गानों से पहचान बनाने वाले दिलनूर के लिए बी प्राक सिर्फ एक सीनियर आर्टिस्ट नहीं, बल्कि मेंटॉर और दोस्त भी हैं. यही वजह है कि धमकी देने वालों ने बी प्राक तक पहुंचने के लिए दिलनूर को जरिया बनाया.
म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ती चिंता
इस घटना के सामने आने के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में डर और चिंता का माहौल है. इससे पहले भी कई कलाकारों को गैंगस्टर धमकियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बी प्राक जैसे बड़े और सम्मानित सिंगर का नाम सामने आना इंडस्ट्री के लिए चिंता की बात है. फैंस भी सोशल मीडिया पर बी प्राक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल क्या है स्थिति
फिलहाल, बी प्राक या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति या गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा और बी प्राक को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. ये मामला एक बार फिर ये सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक कलाकारों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ेगा? फिलहाल, सभी की नजरें पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.

