Baaghi 4 Updte: सोनम बाजवा ने की एक्शन यूनिवर्स में एंट्री, ऑनस्क्रीन धमाल मचाएगी फ्रेश जोड़ी
x

Baaghi 4 Updte: सोनम बाजवा ने की एक्शन यूनिवर्स में एंट्री, ऑनस्क्रीन धमाल मचाएगी फ्रेश जोड़ी

टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सोनम बाजवा ( Sonam Bajwa) का बागी 4 में स्वागत किया है.


सबसे पहले खबर ये थी सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने हाउसफुल 5 (Housefull 5) के बाद साजिद नाडियाडवाला (sajid nadiadwala) के साथ एक और फिल्म साइन की है. टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म बागी 4( Baaghi 4) इस समय चर्चा में बनी हुई है, जब से ये ऐलान हुआ है कि बागी 4 आ रही है तभी से फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. वहीं हाल ही में एक और अपडेट ये सामने आया है कि फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल के लिए सोनम बाजवा को चुना गया है. टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दी.


हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनम बाजवा की एक फोटो शेयर की और बोर्ड पर उनका स्वागत करते हुए एक नोट लिखा. पोस्ट में उन्होंने लिखा, विद्रोही परिवार के नए सदस्य का स्वागत. #BaaghiUnivers में @sonambajwa को पाकर में काफी खुश हूं, इस फोटो में सोनम बाजवा सिम्पल व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही है जिसमें उनके बाल खुले हुए हैं और वो कैमरे को खतरनाक नजरों से देख रही है. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) के साथ कोई और नहीं बल्कि पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा ( Sonam Bajwa) नजर आने वाली है.

टाइगर श्रॉफ के अलावा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने भी सोनम बाजवा का फिल्म में स्वागत किया है. नोट शेयर करते हुए है लिखा है, हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से लेकर एक्शन से भरपूर बाघी यूनिवर्स तक सोनम बाजवा सारी लाइमलाइट चुराने यहां आ गई है. रिबेल लीग #Baaghi4 में आपका स्वागत है. नाडियाडवाला की ये फिल्म अगले साल 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Read More
Next Story