‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर छापे 2000 करोड़, लेकिन फोगाट परिवार को मिले सिर्फ 1 करोड़: Babita Phogat
x

‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर छापे 2000 करोड़, लेकिन फोगाट परिवार को मिले सिर्फ 1 करोड़: Babita Phogat

साल 2016 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपय की कमाई की थी. फिल्म में रेसलर बबीता फोगाट के परिवार की कहानी दिखाई गई थी.


Dangal Success Movie: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बन गई थी. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में दिखाई दिए थे, जिन्होंने रेसलर महावीर फोगाट का किरदार निभाया था और फिल्म की कहानी भी फोगाट परिवार पर आधारित थी. इस फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब कमाई की थी. लेकिन फोगाट का अभी कहना है कि हमारे परिवार ने इस फिल्म का फायदा उन्हें नहीं मिला. हाल ही में रेसलर बबीता फोगाट फिल्म को लेकर कुछ खालास किया है.

बबीता फोगाट उस समय रातों-रात मशहूर हो गईं जब उनके जीवन पर आधारित फिल्म बॉलीवुड में बनी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि, जिस परिवार ने कहानी को प्रेरित किया, उसे फिल्म के निर्माताओं आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर को आमिर खान प्रोडक्शंस यूटीवी मोशन पिक्चर्स और वॉल्ट डिजनी पिक्चर्स के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये मिले. एक इंटरव्यू में बबीता फोगाट से पूछा गया कि फोगट परिवार को 'दंगल' के निर्माताओं से कितना पैसा मिला? तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 1% से भी कम था.

एक इंटरव्यू के दौरान बबीता फोगाट ने खुलासा किया कि कैसे निर्माताओं को उन पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया गया था. चंडीगढ़ के एक पत्रकार ने हमारे बारे में एक स्टोरी लिखी थी. इसे पढ़ने के बाद नितेश तिवारी की टीम ने हमसे संपर्क किया. फिर डायरेक्टर ने खुद आकर हम सभी से बात की. उस समय, उन्होंने हमसे सिर्फ इतना कहा था कि वो हम पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे. ये साल 2010 के आसपास की बात है. लेकिन, बाद में इसे लिखने के बाद उन्होंने बताया कि वो एक फिल्म बनाना चाहेंगे.

उन्होंने आगे कहा, नितेश तिवारी ने सबसे पहले हम सभी को कहानी सुनाई. उस समय उन्हें ये भी नहीं पता था कि वो भूमिकाओं के लिए किसे कास्ट करेंगे. मेरा पूरा परिवार काफी भावुक था. जब मैंने पहली बार फिल्म देखी तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने बचपन में चली गई हूं. मैं काफी भावुक हो गई थी.

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी कहानी के अधिकार बेचने के लिए उन्हें कितना भुगतान किया, जबकि फिल्म ने दुनिया भर में 2070 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. बबीता ने कहा, मुझे बहुत सारे पैसे नहीं मिले. मुझे बहुत कम पैसे मिले. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी कहानी लिखे जाने के बाद वो फिल्म से मेरा नाम हटाने पर भी चर्चा कर रहे थे. वो फिल्म में किरदार का नाम बदलना चाहते थे.

उन्होंने आगे बताया कि, हमें ये सुनाई और फिर हम आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में गए. इसके बाद आमिर खान की टीम ने हमें फोन किया और कहा कि वो किरदारों के नाम बदलना चाहते हैं, लेकिन तब मेरे पिता इससे सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा, अगर आप फिल्म बनाना चाहते हैं तो ये हमारे असली नाम होंगे. राइट्स के लिए फीस कहानी लिखने से बहुत पहले ही तय कर ली गई थी, जो इसकी कुल कमाई का 1% भी नहीं थी.

जब बबीता से दोबारा फिल्म के लिए मिली रकम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, '2000 करोड़ का 1% कितना होता है?' इंटरव्यूअर ने जवाब दिया, '20 करोड़ रुपये' उन्होंने हंसते हुए पूछा, और अगर मैं आपसे 20 करोड़ रुपये का 1% पूछूं? तो 20 लाख रुपये? ठीक है, इतना कम नहीं, लेकिन लगभग 1 करोड़ रुपये मिले हमे. बबीता ने ये भी शेयर किया कि, फिल्म की सफलता के बाद, मेरे पिता ने आमिर की टीम से बात की और उनसे पहलवानों के लिए हरियाणा में एक इंस्टीट्यूट खोलने में हमारी मदद करने की मदद मांगी. लेकिन इसे नजर अंदाज कर दिया. एक अच्छा इंस्टीट्यूट खोलने में लगभग 5-6 करोड़ रुपये लगते हैं.

Read More
Next Story