फ्री समय रैना चिल्लाने पर ट्रोल हुए Badshah, यूजर्स ने पूछा- कब पकड़ा गया
x

'फ्री समय रैना' चिल्लाने पर ट्रोल हुए Badshah, यूजर्स ने पूछा- 'कब पकड़ा गया'

Badshah Concert: बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अचानक ही वाइंड अप करने से पहले चिल्ला कर कहते हैं 'फ्री समय रैना'.


YouTuber Samay Raina के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट रिलेशन को लेकर किए गए भद्दे कमेंट के बाद देशभर में विरोध हो रहा है और विवादों से घिरे हुए हैं. जहां कई सेलिब्रिटीज ने समय और रणवीर की आलोचना की वहीं कुछ उनके समर्थन में भी सामने आए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर अब बादशाह का अपने ही कॉन्सर्ट के दौरान समय का नाम चिल्लाते हुए एक वीडियो सामने आया है.

बादशाह ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी में परफॉर्म किया. अपने गाने और शो के अंत में लोगों को धन्यवाद देते हुए सिंगर और रैपर ने चल रहे विवाद के बीच समय रैना के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए एक पल लिया और चिल्लाकर कहा, फ्री समय रैना, जिससे दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसमें बादशाह चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर लोगों की अलग- अलग राय देखने को मिली. जहां कुछ लोग बादशाह के इस कदम को सराह रहे हैं तो कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, समय को उनके दोस्तों से सपोर्ट मिलना अच्छी बात है. एक यूजर ने कहा, आप सिर्फ ये कह सकते थे कि 'मैं समय रैना के साथ खड़ा हूं,' लेकिन कोई चिंता नहीं, शायद अगली बार. एक ने लिखा, समय रैना को फ्री करो? उन्हें कब गिरफ्तार किया गया था? आपको बता दें, समय रैना ने भी अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं.

Read More
Next Story