
Battle Of Galwan Teaser Out: सलमान खान का धमाकेदार कमबैक! जन्मदिन पर फैंस को दिया सरप्राइज
सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘बैटल ऑफ गलवान’ का दमदार टीजर. आर्मी ऑफिसर के रोल में भाईजान ने जीता फैंस का दिल.
27 दिसंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर उन्होंने अपने चाहने वालों को ऐसा तोहफा दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उनकी बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा गिफ्ट
सलमान खान के जन्मदिन से पहले चर्चा थी कि इस दिन उनकी फिल्म ‘किक 2’ की घोषणा की जाएगी, लेकिन भाईजान ने उम्मीदों से एक कदम आगे जाकर फैंस को चौंका दिया. उन्होंने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऑफिशियल टीजर शेयर किया, जिसे देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई और हर तरफ सिर्फ एक ही चर्चा शुरू हो गई. सलमान खान का जबरदस्त कमबैक.
आर्मी ऑफिसर के किरदार में छा गए सलमान खान
फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए खुद को पूरी तरह झोंक दिया. ‘बैटल ऑफ गलवान’ में वह भारतीय सेना के ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं और टीजर में उनकी झलक ही रोंगटे खड़े कर देने वाली है. टीजर में सलमान खान के हाथ में बंदूक नहीं, बल्कि लट्ठ (डंडा) नजर आता है, जिससे वो दुश्मनों का सामना करते दिखते हैं. उनकी आंखों के इशारे, चेहरे का गुस्सा और बॉडी लैंग्वेज यह साफ कर देती है कि ये रोल उनके करियर के सबसे गंभीर और दमदार किरदारों में से एक होने वाला है.
बर्फीली वादियों में की कठिन शूटिंग
इस फिल्म के लिए सलमान खान ने कड़ी मेहनत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों में शूटिंग की और बर्फीले पानी में भी कई सीन फिल्माए. टीजर में इन लोकेशन्स की झलक साफ नजर आती है, जो फिल्म को और भी रियल बनाती है. सलमान का यह ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान भी हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं.
टीजर सामने आते ही फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. एक यूजर ने लिखा, फाइनली सफलता का बिगुल बज गया. दूसरे यूजर ने कहा, भारत माता की जय! भाईजान इससे बेहतर बर्थडे सरप्राइज नहीं हो सकता. एक और फैन ने भावुक होकर लिखा, बैटल ऑफ गलवान का टीजर एपिक है. कर्नल संतोष बाबू और हमारे वीर सैनिकों को इससे बेहतर ट्रिब्यूट नहीं मिल सकता.
2020 के गलवान संघर्ष पर आधारित है फिल्म
‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म भारत और चीन के बीच साल 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है. ये वही ऐतिहासिक घटना है, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों के बीच बिना बंदूक के, डंडों और पत्थरों से भीषण झड़प हुई थी. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसमें सलमान खान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. ये रोल न सिर्फ चुनौतीपूर्ण है, बल्कि देशभक्ति से भरपूर भी है.
चित्रांगदा सिंह के साथ पहली बार दिखेगी जोड़ी
इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये पहली बार होगा जब दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. उनकी जोड़ी को लेकर भी फैंस में खास उत्सुकता है.
कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’?
‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर ये साफ कर देता है कि सलमान खान इस बार सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि जज्बा, देशभक्ति और सम्मान लेकर आ रहे हैं. आर्मी ऑफिसर के किरदार में उनका यह अवतार फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. 60वें जन्मदिन पर सलमान खान ने साबित कर दिया कि उनका स्टारडम आज भी कायम है और आने वाले समय में वो बॉक्स ऑफिस पर फिर से बिगुल बजाने के लिए तैयार हैं.

