
बॉलीवुड की ये 5 सुपरहिट फिल्में बना सकती हैं आपकी अगली ट्रैवल डेस्टिनेशन को यादगार
इन बॉलीवुड फिल्मों से लें ट्रैवल आइडिया, अगली ट्रिप होगी धमाकेदार!
अगर आप सोच रहे हैं कि अगली छुट्टियों में कहां जाएं, तो ट्रैवल ब्लॉग पढ़ने के बजाय बॉलीवुड फिल्में देखना शुरू कर दीजिए. क्योंकि कुछ फिल्में सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि आपके घूमने के सपने पूरे करने की प्रेरणा होती हैं. यहां हम बता रहे हैं उन 5 फिल्मों के बारे में, जिनकी लोकेशंस देखकर आपका मन करेगा बस अब बैग पैक करते हैं.
दिल चाहता है (2001)
डेस्टिनेशन इंस्पिरेशन: गोवा, सिडनी
अगर दोस्तों के साथ एक रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो दिल चाहता है सबसे पहली इंस्पिरेशन हो सकती है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की दोस्ती और गोवा की वो सफर वाली सीन आज भी हर युवा के ट्रैवल बकेट लिस्ट में हैं. फिल्म का एक हिस्सा सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में शूट हुआ है, जो फिल्म को एक इंटरनेशनल टच देता है.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
डेस्टिनेशन इंस्पिरेशन: स्विट्जरलैंड, पंजाब
राज और सिमरन की लव स्टोरी ने न सिर्फ दिल जीते, बल्कि स्विट्जरलैंड को हर भारतीय के ड्रीम डेस्टिनेशन में बदल दिया. हरे-भरे मैदान, बर्फीले पहाड़ और वो चर्चित सीन जा सिमरन जा. फिल्म में पंजाब के खेतों की खूबसूरती भी बेमिसाल है.
तमाशा (2015)
डेस्टिनेशन इंस्पिरेशन: कॉर्सिका, फ्रांस
इम्तियाज अली की ये फिल्म सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि खुद को पहचानने की यात्रा है. रणबीर और दीपिका की कॉर्सिका की ट्रिप देखने के बाद आप भी यूरोप के छोटे, अनजाने कस्बों में खो जाना चाहेंगे. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी दर्शकों को सचमुच वहां महसूस कराती है.
ये जवानी है दीवानी (2013)
डेस्टिनेशन इंस्पिरेशन: मनाली, उदयपुर, पेरिस
अगर आप दोस्तों के साथ हिमालय की ट्रेकिंग, किसी शादी में उदयपुर के महल, या फिर पेरिस की सड़कों पर चहलकदमी करना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपकी ट्रैवल बाइबल है. रणबीर, दीपिका, आदित्य और कल्कि का साथ और शानदार लोकेशंस सब कुछ परफेक्ट है.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)
डेस्टिनेशन इंस्पिरेशन: स्पेन – बुइनोल, कोस्टा ब्रावा, सेविले
ये फिल्म सिर्फ दोस्ती या ट्रैवल की कहानी नहीं है. ये जिंदगी को जीने की सीख है. टमाटर फेस्टिवल, डीप सी डाइविंग, स्काई डाइविंग स्पेन की खूबसूरती और संस्कृति को इतनी अच्छे से दिखाया गया है कि आप टिकट बुक करने का मन बना लेंगे.
अब ट्रैवल हो जाए?
इन फिल्मों को देखने के बाद आप भी खुद से कहेंगे चलो कहीं घूम आते हैं. बॉलीवुड ना सिर्फ एंटरटेन करता है, बल्कि आपकी ट्रैवल ड्रीम्स को पंख भी देता है. तो अगली बार टिकट बुक करने से पहले, इन फिल्मों को फिर से देखिए शायद आपकी ट्रिप इनसे और खास बन जाए.