
ओटीटी पर देखें ये बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज
ओटीटी पर उपलब्ध बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज की लिस्ट, जिनमें दमदार कहानियां, गहरे किरदार और सस्पेंस से भरपूर केस शामिल हैं.
अगर आप वेब सीरीज के शौकीन हैं और कोर्टरूम ड्रामा में दिलचस्पी रखते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कुछ शानदार लीगल वेब सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट हैं. इनमें दमदार कहानियां, गहरे किरदार और सस्पेंस से भरपूर घटनाक्रम आपको अंत तक बांधे रखेंगे. यहां हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. गिल्टी माइंड्स
श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा स्टारर गिल्टी माइंड्स दो युवा वकीलों की कहानी है. यह सीरीज उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर केस के साथ नए-नए ट्विस्ट सामने आते हैं. शानदार कोर्टरूम सीन्स और दिलचस्प केस इस शो को खास बनाते हैं. अगर आप जॉली एलएलबी 2 देखने से पहले वार्मअप करना चाहते हैं, तो यह सीरीज प्राइम वीडियो पर जरूर देखें.
2. क्रिमिनल जस्टिस
पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग से सजी क्रिमिनल जस्टिस भारतीय ओटीटी पर लीगल ड्रामा का एक अहम नाम है. अब तक इसके 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन में अलग केस और गहन कोर्टरूम बैटल देखने को मिलती है. यह सीरीज क्राइम, मिस्ट्री और लॉ का परफेक्ट मिश्रण है, जिसे आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
3. इलीगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर
इलीगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और यह दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही है. इसमें नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है. यह शो लॉ फर्म की दुनिया, कोर्टरूम ड्रामा और वकीलों के बीच के संघर्ष को बारीकी से दिखाता है. यह भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
4. द ट्रायल
काजोल की द ट्रायल एक महिला वकील की कहानी है, जो सालों बाद अपने प्रोफेशन में लौटती है. नैना (काजोल) का पति सेक्स स्कैंडल और करप्शन के आरोपों में फंस जाता है और उसे बचाने के लिए नैना जमीन-आसमान एक कर देती है. यह सीरीज न सिर्फ कोर्टरूम ड्रामा है बल्कि एक महिला की हिम्मत और संघर्ष की कहानी भी है. इसे भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
5. योर ऑनर
जिम्मी शेरगिल स्टारर योर ऑनर में एक जज का किरदार दिखाया गया है, जिसका बेटा हिट-एंड-रन केस में फंस जाता है. अपने बेटे को बचाने के लिए जज नैतिक सीमाएं तोड़ने पर मजबूर हो जाता है. यह सीरीज सस्पेंस और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण है, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
6. कोर्टरूम: सच्चाई हाजिर हो
कोर्टरूम: सच्चाई हाजिर हो वूट पर उपलब्ध एक रियलिस्टिक कोर्टरूम ड्रामा है. इसमें 27 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग 45 मिनट का है. सीरीज में अलग-अलग कानूनी मामलों जैसे नाम बदलना, शादी में धोखाधड़ी, हत्या, दहेज उत्पीड़न आदि को दिखाया गया है.