YearEnd 2024: ये है इस साल की सबसे ज्यादा देखी जानें वाली हिट OTT फिल्में
जैसे-जैसे ये साल 2024 खत्म हो रहा है. वैसे- वैसे इस साल की बेस्ट फिल्मों को लोग देखना पसंद कर रहे हैं.
2024 खत्म होने वाला है और इसके साथ ही इस साल की फिल्मों का सीजन भी खत्म हो जाएगा. 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई, थिएटर और OTT दोनों ही और जहां कई बड़े बजट की फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को खुश नहीं कर पाई थी. वहीं कई OTT रिलीज फिल्में लोगों की पहली पसंद बन गई. जहां कई OTT प्लेटफॉर्म ने कई फिल्में पेश कीं, वहीं OTT दिग्गज नेटफ्लिक्स ने इस साल उम्मीदों पर खरा उतरा. ये न केवल नई कहानियां लेकर आया, बल्कि अच्छी स्टोरीलाइन और प्लॉट वाली फिल्में भी लेकर आया. इतनी अच्छी कि वो थिएटर रिलीज से भी बड़ी हिट साबित हुई.
Amar Singh Chamkila
इस लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड की बायोपिक अमर सिंह चमकीला है. ये फिल्म न केवल साल की बेस्ट हिंदी ओटीटी रिलीज बनी, बल्कि कुल मिलाकर साल की 5 रिलीज में भी गिनी जाएगी. थोड़े समय के ब्रेक के बाद इम्तियाज अली और परिणीति चोपड़ा अमर सिंह चमकीला के साथ फिल्मों में लौटे और कमाल कर दिया. चमकीला के रूप में दिलजीत, अमरजोत के रूप में परिणीति और टिक्की के रूप में अंजुम बत्रा इस फिल्म का दिल हैं.
Sector 36
अक्सर, अखबारों में छपी कोई वास्तविक घटना आपको हैरान कर सकती है. अब कल्पना करें कि ऐसी ही किसी वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म देखने से आपको कुछ समय के लिए खाने से नफरत हो सकती है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में थे. नेटफ्लिक्स की सेक्टर 36 दर्शकों को एक ऐसी खौफनाक दुनिया में ले जाती है, जहां वास्तविक जीवन का आतंक सिनेमाई रहस्य से मिलता है.
Bhakshak
हिंदी सिनेमा असल कहानियों से काफी रहा. कई बार असल घटनाओं से प्रेरणा लेकर शहर और किरदारों के नाम बदलकर उन कहानियों को फिल्म की कहानी में पिरोया जाता है. सेक्टर 36 के बाद इस लिस्ट में एक और नेटफ्लिक्स फिल्म है जो असल जिंदगी की घटना पर आधारित है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी की भक्षक भी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से प्रेरित है. ये फिल्म 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई और इस तरह की कई कहानियों के लिए रास्ता तैयार किया.
Maharaj
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज असल जिंदगी के पत्रकार करसनदास मुलजी के प्रयासों को दिखाया. जयदीप अहलावत की ये फिल्म बॉम्बे हाई कोर्ट में 1862 के महाराज मानहानि मामले पर केंद्रित है. जी हां, एक और वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित फिल्म और एक महत्वपूर्ण घटना. महाराज न केवल एक ऐसी फिल्म है जो एक वास्तविक घटना के बारे में बात करती है बल्कि उस समाज के बारे में भी बहुत कुछ कहती है जिसका कोई हिस्सा बनना चाहता है.
Do Patti
वास्तविक जीवन की घटनाओं और जीवन पर आधारित लगातार चार फिल्मों के बाद आखिरकार एक फिल्म इस लिस्ट में शामिल है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कृति सनोन ने नेटफ्लिक्स की दो पत्तियां के साथ निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की.