Bhool Chuk Maaf  का पहला गाना कोई ना हुआ रिलीज, दिखी दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री
x

Bhool Chuk Maaf का पहला गाना 'कोई ना' हुआ रिलीज, दिखी दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री

फिल्म भूल चुक माफ का पहला गाना कोई ना हुआ रिलीज. राजकुमार राव और वामीका गब्बी की दिखी प्यारी केमिस्ट्री और फैंस के दिल को जीत लिया.


फिल्म भूल चुक माफ की रिलीज में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं और प्रमोशन जोरों पर है. 16 अप्रैल 2025 को फिल्म का पहला गाना कोई ना रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को रोमांटिक फीलिंग्स से भर देगा. इस रोमांटिक गाने को कंपोज किया है तानिष्क बागची और गिफ्टी ने और खूबसूरत बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने और आवाज दी हरनूर और श्रेया घोषाल ने. ये गाना पंजाबी हिट Waalian का रीमेक है, जिसे नए अंदाज में पेश किया गया है.

राजकुमार और वामीका की लव स्टोरी

गाने के वीडियो में राजकुमार राव और वामीका गब्बी की प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है, जो वाराणसी की सुंदर गलियों और घाटों में खिलती है. उनके बीच की मासूम, मजेदार और रोमांटिक केमिस्ट्री हर किसी को अपना स्पेशल वन याद दिला देगी. गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा रीमेक होने के बावजूद बोल बेहद सुंदर हैं और श्रेया की आवाज ने गाने को और भी खास बना दिया. दूसरे ने कहा साल का सबसे प्यारा रोमांटिक गाना. एक और फैन ने लिखा अनएक्सपेक्टेड कोलैब श्रेया घोषाल हरनूर नॉस्टेल्जिया.

फिल्म की कहानी

भूल चुक माफ एक टाइम लूप पर आधारित रोमांटिक-कॉमेडी है. रंजन और तितली की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन हल्दी के बाद उनकी शादी का दिन कभी आता ही नहीं. इसी उलझन और टाइम-लूप के चक्कर में शुरू होता है कॉमेडी, रोमांस और कन्फ्यूजन से भरा सफर.

स्टारकास्ट और रिलीज डेट

राजकुमार और वामीका के साथ फिल्म में हैं. संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया. फिल्म का निर्देशन किया है करण शर्मा ने और इसे प्रोड्यूस किया है दिनेश विजन ने Maddock Films और Amazon MGM Studios के साथ मिलकर. भूल चुक माफ सिनेमाघरों में रिलीज होगी 9 मई 2025 को.

Read More
Next Story