सारा अरफीन खान- करण वीर मेहरा के बीच हुई भयंकर लड़ाई, शो से बाहर जानें....
Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान कल रात के एपिसोड में टाइम गॉड के दौरान पागल हो गईं. उन्होंने करण वीर मेहरा और घर के अन्य सदस्यों पर हमला किया.
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को जल्द ही अपना वीनर मिल जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) जनवरी में होने वाला है. शो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और कंटेस्टेंट कमाल का काम कर रहे हैं. इस सीजन की टीआरपी काफी कम है लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. घर में टाइम गॉड टास्क (Time God Task) काफी अहम होते हैं और जो टाइम गॉड बनता है उसे शक्तियां मिलती हैं. ऐसा ही एक टास्क कल हुआ जिसमें कंटेस्टेंट्स को जोड़ा गया और उन्हें गार्डन एरिया में बने रेसट्रैक पर स्कीबोर्ड पर लगातार अपने पैर हिलाते रहने का टास्क दिया गया.
कोई भी कंटेस्टेंट जो रुक जाता, फिसल जाता या रेसट्रैक से बाहर निकल जाता, उसे बाहर कर दिया जाता. श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) टास्क की संचालक थीं. जैसे ही उन्होंने सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan's) के बाहर होने की घोषणा की वो पागल हो गईं. सारा (Sara) आक्रामक हो गईं और नियंत्रण से बाहर हो गईं. वो चिल्लाने लगीं और ये साबित करने की कोशिश करने लगीं कि वो बाहर नहीं हो सकतीं.
वो हाथापाई करने लगी और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), चुम दरंग (Chum Darang) की ओर बढ़ी और उन्हें धक्का दिया. वो दोनों गिर गए और बाद में वो शारीरिक रूप से भी घायल हो गई और खुद को भी चोट पहुंचाती हुई दिखाई दी. करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) सब कुछ छोड़कर उसे रोकने के लिए गए. सारा उसके साथ तीखी बहस में पड़ जाती है और गिर जाती है.
इसके बाद वो करण पर हमला करना शुरू कर देती है और उस पर हिंसक तरीके से धक्का देने का आरोप लगाती है. इसके बाद हमने देखा कि अविनाश ने भी करण का समर्थन किया कि जिस तरह से सारा आक्रामक थी, उसे रोकने के लिए शक्ति का इस्तेमाल करना होगा. सारा के इस व्यवहार ने सभी को चौंका दिया. फैस इससे खुश नहीं थे और इसके लिए उनकी आलोचना की. उन्होंने करणवीर का समर्थन किया और महसूस किया कि सारा एक साइको महिला है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस घटना के बाद बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं. क्या वो बिग बॉस 18 से बाहर हो जाएंगी?