Bigg Boss 18: Avinash Mishra ने खोया आपा, क्या दोनों के बीच आई दरार?
x

Bigg Boss 18: Avinash Mishra ने खोया आपा, क्या दोनों के बीच आई दरार?

Bigg Boss 18 Fight: नए प्रोमो में अविनाश मिश्रा का गुस्सा देखने को मिला. जहां कशिश कपूर ने उन्हें वुमनाइजर कहने के बाद उनका ईशा सिंह से झगड़ा हो गया.


Bigg Boss 18 Controversy हाल ही के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जो ये एपिसोड एक अलग ही मोड़ पर आकर खड़ा हो गया. विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Eisha Singh) अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), चाहत पांडे (Chaahat Pandey), रजत दलाल (Rajat Dalal) और कई कंटेस्टेंट नोमिनेट हुए. वहीं करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) इस हफ्ते सेफ हुए. इसके अलावा हमने देखा कि कशिश कपूर (Kashish Kapoor) अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra News) से नाराज थीं. उन्होंने एक बयान दिया कि वो उनके साथ एक लव एंगल बनाने की कोशिश कर रही थी और ये उन्हें अच्छा नहीं लगा. इसके बाद कशिश (Kashish) ने बड़ा हंगामा किया और उन्हें वूमनाइजर और बहुत कुछ कहा. इसके कारण अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra Show) और ईशा सिंह के बीच लड़ाई होती दिखाई दी.

एपिसोड में हम देखते हैं कि ईशा सिंह (Isha Singh Show) को अविनाश मिश्रा (Avinash Hindi Show) और कशिश कपूर (Kashish Show name) के बीच हुए ड्रामे के बारे में बात करते हुए देखते हैं. वो ये कहती हैं कि अविनाश मिश्रा की गलती थी और उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि नेशनल टेलीविजन पर उनकी इमेज खराब की जा रही है. अविनाश मिश्रा तब ईशा सिंह का पीछा करते हुए और उनसे बात करने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि, वो कहती हैं कि ये उनकी लाइफ है और वो जो चाहें कर सकते हैं. अविनाश भड़क जाता है और अपनी बोतल फेंकते दिखाई देते हैं. वो इस बात से गुस्सा होते दिखाई देते हैं कि कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा है. वो कुर्सी को धक्का भी देते है और गुस्से में कहता है कि हर कोई उसे ईशा सिंह से लड़ते हुए देखना चाहता था. तो देखो अब. सभी घरवाले अविनाश का ये रुप देखकर हैरान रह जाते हैं.

वहीं क्या वीकेंड का वार में कशिश कपूर को उनके बयान के लिए फटकार मिलेगी? क्या अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह अपनी लड़ाई सुलझा पाएंगे? ये तो आज के आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता लग पाएगा?

Read More
Next Story