Bigg Boss 18: ‘तुझे एक बार और वॉर्निंग देती हूं’, रजत दलाल पर भड़की Farha Khan, जवाब ने दिलाया उनको गुस्सा
फराह खान इस वीकेंड बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड की गेस्ट होस्ट हैं. शौ के दौरान उन्होंने रजत दलाल को चेतावनी दी थी.
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में फराह खान गेस्ट होस्ट के रूप में नजर आई. सलमान खान फिलहाल देश से बाहर हैं और कोरियोग्राफर निर्देशक फराह ने इस शो की कमान संभाले रखी हैं. इस सीज़न में हमने अक्सर ऐसा होते देखा है और हर सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में इस शो में आता है और कंटेस्टेंट से बात करता दिखाई देता है. हाल ही में वीरेंड के वार में फराह रजत दलाल की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन रजत ने उनके जवाब पर पटलवार किया.
हाल ही में कलर्स टीवी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें फराह खान रजत दलाल को उनके व्यवहार पर चेतावनी देती दिखाई देती हैं. वो बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट से ये कहती दिखाई दी कि वो लड़कियों की सुरक्षा न करें, क्योंकि ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन रजत फराह की सलाह मानने को तैयार नहीं होते और कहते हैं कि बात रक्षा वाली है ना? मेरे घरवालों ने मुझ को ये चीज सिखाई है.
रजत का जवाब सुनकर फरहा ने उनसे पूछा, दूसरो के घर वालों ने नहीं सिखाया है उनको? उन्होंने आगे कहा, मैं तुमको अभी एक सीधी चेतावनी देती हूं. एक और बार अगर लड़ाई हुई तो आप बाहर हो जाओगे. इस पर रजत ने तुरंत जवाब दिया, वो देखी जाएगी. रजत का ये जवाब सुनकर फराह ने हैरानी से उनकी ओर देखा.
दोनों के बीच इस बातचीत से नेटिज़न्स को हैरान किया है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट करना शुरु कर दिया. एक ने लिखा, बहुत अच्छा फराह मैम, रजत बाहर जाने के हकदार हैं. एक ने कहा, यहां बहुत कुछ हो रहा है. देखना चाहिए कि लड़कियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कौन कर रहा है. मुझे नहीं पता कि कौन सही है, लेकिन मेरी नजर में, दिग्विजय गलत थे क्योंकि उन्हें अपशब्दों का प्रयोग करने का अधिकार नहीं है. अगर आप रजत को अच्छी तरह से बाहर ले जाना चाहते हैं तो हमें ये शो देखना बंद कर देना चाहिए और हम हमेशा रजत का समर्थन करेंगे.
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि एपिसोड कैसा चलता है और फराह खान घर के अंदर बाकी कंटेस्टेंट से और क्या कहती हैं.