Bigg Boss 18: मां का खत पढ़कर रो पड़े Karanveer Mehra, फैन्स बोले- हमें आप पर….
बिग बॉस 18 को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है. ग्रैंड फिनाले से पहले कंटेस्टेंट को अपने परिवार के सदस्यों से खत मिले. जिसमें से करणवीर मेहरा अपनी मां का खत पढ़ते ही रो पड़े.
Bigg Boss 18 को सोशल मीडिया पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. शो के ग्रैंड फिनाले में बस चार दिन बचे हैं. जी हां, 19 जनवरी को इस शो को अपना विनर मिल जाएगा. ये सीजन ट्विस्ट और टर्न से भरा रहा है. हालांकि शो की टीआरपी उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन सोशल मीडिया पर शो को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली. लोगों ने घर में कंटेस्टेंट और उनके गेम शो को लेकर अपनी राय शेयर की.
फिलहाल घर में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर हैं. चाहत पांडे हाल ही में घर से बेघर हुई हैं. हम दो और लोगों को घर से बेघर होते देखेंगे और फिर शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट सामने आएंगे. फिनाले से पहले टॉप 7 कंटेस्टेंट्स को मेकर्स की तरफ से खास तोहफा मिला है.
रो पड़े करण वीर मेहरा
हमने हाल ही में प्रोमो देखा, जहां बिग बॉस 18 के घर के डिजाइनर, ओमंग कुमार कंटेस्टेंट को प्रेरित करने के लिए आए थे. वो इन फाइनलिस्ट के लिए कुछ खास तोहफे लेकर आए. उन्होंने उन्हें उनके परिवार के सदस्यों से खत दिए. शो में देखा गया कि ईशा को अपनी मां से एक खत मिला और उसे पढ़ते ही वो रो पड़ी.
करण वीर मेहरा को भी अपनी मां से एक खत मिला है. उनकी मां ने उन्हें बताया कि जिस तरह से वो खेल खेल रहे हैं, उस पर उन्हें गर्व है और उन्होंने प्यार से उन्हें अपना 'टुट्टू' कहा है. ये खत पढ़कर करण रो पड़े और उनके साथ-साथ फैंस भी काफी इनोशनल होते दिखाई दिए. वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनके एक फैन ने लिखा, आप पर बहुत गर्व है करण सर. एक ने लिखा, आखिरकार उसकी मां की तरफ से कुछ, आपकी भावनाएं हमारी अपनी जैसी लगती हैं.