Bigg Boss 18: ये है इस हफ्ते के 5 सबसे टॉप कंटेस्टेंट, इस स्टार ने ली अविनाश की जगह
विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और कई ने बिग बॉस 18 के घर में खूब शोर मचाया.
Bigg Boss 18 का घर हर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है. वही बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए है. लिस्ट में पिछले हफ्ते के मुकाबले रैंटिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले. इस हफ्ते लिस्ट में टॉप पर हैं बिग बॉस के फेवरेट विवियन डीसेना थे. पिछले हफ्ते रजत दलाल भी इस लिस्ट में टॉप पर थे, लेकिन जब से वो टॉइमगॉड बने हैं तब से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है.
विवियन डीसेना
बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना का अब तक का सफर कई चीजों से भरा हुआ है. अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह के साथ उनकी दोस्ती और करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के साथ उनकी लड़ाई बिग बॉस 18 के फैंस के बीच सबसे अधिक चर्चा का विषय बना रहता है.
रजच दलाल
रजत दलाल दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें बिग बॉस 18 के घर के एंग्री यंग मैन के रूप में जाना जाता है, जो थोड़े ही समय में झगड़ा करने को तैयार रहते हैं. पिछले हफ्ते उनकी करण से हाथापाई होती दिखाई दी थी. ईशा सिंह ने उनकी लड़ाई को रोकने की कोशिश की थी. वीकेंड का वार में उनकी क्लास भी लगते हुए दिखाई दी.
श्रुतिका अर्जुन
श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 के घर में अपनी राय के लिए जानी जाती हैं. वो हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रही है और यहां तक कि घर के 'लाडले' से भी उसकी लड़ाई हुई है. उन्होंने इस हफ्ते तीसरा नंबर पाया है.
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 18 की लिस्ट में सबसे टॉप कंटेस्टेंट में नाम शामिल किया है. उन्होंने इस हफ्ते चौथा स्थान हासिल किया है. वो वही थीं जिन्होंने विवियन को टाइम गॉड बनाया था. शो में शिल्पा शिरोडकर विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और चुम दरंग के सबसे करीब हैं.
चाहत पांडे
इस लिस्ट के अनुसार चाहत पांडे इस हफ्ते बिग बॉस 18 की पांचवीं सबसे टॉप कंटेस्टेंट हैं. वीकेंड का वार में चाहत पांडे को एकता कपूर ने शो में महिला कार्ड खेलने के खिलाफ चेतावनी दी थी.