Vivian Dsena की पत्नी का पारा हुआ हाई, इस कंटेस्टेंट के साथ रिश्ते पर सवाल
Bigg Boss 18 Update: विवियन और करणवीर शुरु से ही दोस्त थे. करणवीर ने विवियन के परिवार पर एक बयान दिया, जिसके बाद विवियन की पत्नी नूरन अली भड़क उठी हैं.
Bigg Boss News: बिग बॉस 18 के एक नए प्रोमो ने फैंस को सदमे में डाल दिया है, जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और उनकी पत्नी नूरन एली (Nouran Aly) के बीच कुछ अलग देखने को मिल रहा है. वहीं विवियन (Vivian) की पत्नी नूरन अली (Nouran Aly wife) ने इस बात से खफा हो गई हैं और उन्होंने करणवीर (Karanveer) को नसीहद दे डाली है. एपिसोड में नूरन (Nouran Aly age) को कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा (Karan veer mehra) के साथ विवियन (Vivian News) की बढ़ती दोस्ती को देखकर काफी नाराज है और इससे वो काफी स्ट्रेस हो गई हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में शुरुआत में विवियन डीसेना (Vivian Dsena age) और करणवीर मेहरा (Karan Veer Controversy) का काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था. दोनों के बीच दोस्ती दिखाई दी थी. लेकिन अब लगता है दोनों के बीच रिश्ता बिगड़ता जा रहा है.
प्रोमो में नूरन अली (Nouran Aly Show) एक इंटरेक्शन सेगमेंट में दिखाई दे रही है. जब नूरन (Noura) ने करण (Karan) के साथ विवियन (Vivian) की दोस्ती के बारे में बात की तो चीजों ने एक अलग मोड़ ले लिया. आप कैसे हैं. नोरान अली (Nouran Aly Marriage) ने आगे कहा- बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में आपको कैसा लग रहा है. ये सुनकर विवियन डीसेना (Vivian Dsena Marriage) ने कहा, मुझे लग रहा है कि मैं किनारे पर खड़ा हूं.
नूरन (Nouran Bigg Boss 18) शो में अपने गेमप्ले के बारे में उससे बात करते हुए याद दिलाती है कि कैसे उसने एक बार उससे हर समय अपना कदम आगे रखने का वादा किया था, लेकिन वो खो गए है. वो ये भी कहती हैं कि घर में कोई भी उसका सच्चा दोस्त नहीं है. उन्होंने बताया कि, मुझे घर में विवियन डीसेना (vivian Dsena instagram) नहीं नजर आ रहा है. करणवीर मेहरा (Karan veer instagram) के लिए आपके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? आपको उसके साथ देखकर मेरा खून खौल जाता है. ये जानकर विवियन डीसेना की बोलती ही बंद हो गई.
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है इसमें काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस लड़ाई का न केवल विवियन के गेम पर बल्कि करण वीर मेहरा के साथ उनके रिश्ते पर भी असर पड़ने वाला है. आने वाले एपिसोड बिग बॉस 18 में अब तक के सबसे एंटरटेन एपिसोड में से एक होने का वादा करता है.