Shrutika के रोने पर इस कंटेस्टेंट ने बताई अंदर की बात, ऐसा रहा वीकेंड का वार
x

Shrutika के रोने पर इस कंटेस्टेंट ने बताई अंदर की बात, ऐसा रहा वीकेंड का वार

Salman Khan Show: वीकेंड के वार के दौरान बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा ने खुलासा किया कि श्रुतिका अर्जुन की मां उनसे प्यार नहीं करती हैं.


Bigg Boss Season 18 अपने विवादों और झगड़ों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार एपिसोड में यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) की बातचीत ने सभी का ध्यान खींचा. दोनों को श्रुतिका अर्जुन राज (Shrutika Arjun Raj) के बारे में संघर्षों के बारे में बात करते हुए देखा गया. यामिनी (Yamini Malhotra) ने बताया कि श्रुतिका (Shrutika) का अपनी मां के साथ कोई ज्यादा अच्छा रिश्ता नहीं है. खैर, ये बातचीत दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee) के बाहर जाने के बाद शुरू हुई. श्रुतिका ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे सभी टूट गए.

यामिनी ने कशिश को बताया कि श्रुतिका का व्यवहार उसकी मां के साथ उसके अनसुलझे मुद्दों के कारण है. उन्होंने ये भी बताया कि श्रुतिका किस तरह बेचैन लग रही थीं. बार-बार रोती थीं और शो छोड़ने की इच्छा भी जाहिर करती थीं. यामिनी ने श्रुतिका की हरकतों को उसकी मां से मिलने वाले समर्थन और प्यार की कमी से जोड़ा. यामिनी ने कहा, 'उसकी मां उससे प्यार नहीं करती. वो उसके फैसलों का समर्थन नहीं करती. वो उसे छोटा मानती है. कशिश जानना चाहती थी कि यामिनी श्रुतिका के बारे में इतना कैसे जानती है. यामिनी ने कशिश से कहा, 'वो अपनी मां को दिखाने के लिए यहां बिग बॉस तक आई है. क्योंकि इसकी मां बिग बॉस देखती है.

कशिश ने भी यामिनी के चौंकाने वाले दावों से सहमति जताई और कहा, 'उसने ये चीज जब बोली थी मैंने चेहरा बनाया था.' कशिश ने आगे कहा कि श्रुतिका की मां नहीं चाहती कि वो घर आए और कैफे में मिलना पसंद करती है. यामिनी ने आगे कहा कि श्रुतिका के पति अर्जुन के अमीर होने के बावजूद उसके माता-पिता किराए के घर में रहते हैं. उसने खुलासा किया कि कैसे श्रुतिका अपनी कमाई उन्हें देती है और उम्मीद करती है कि वो अपने हिस्से का प्यार कर पाएगी. कशिश और यामिनी ने बताया कि कैसे श्रुतिका अपनी मां के प्यार का इंतज़ार कर रही है और उसके लिए तरस रही है.

Read More
Next Story