
बिग बॉस 19: ‘घरवालों की सरकार’ में किसके हाथ होगी सत्ता?
बिग बॉस 19 में ‘घरवालों की सरकार’ थीम के साथ राजनीति, बहस और सत्ता की जंग दिखेगी. 24 अगस्त से सलमान खान करेंगे इस अनोखे सीजन का आगाज.
भारतीय टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस की वापसी एक बार फिर दर्शकों के लिए बड़े सरप्राइज के साथ हो रही है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने 19वें सीजन की शुरुआत करने जा रहा है. शो का भव्य प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को रात 10:30 बजे होगा, और इस बार का थीम पहले से बिल्कुल अलग और अनोखा है – ‘घरवालों की सरकार’.
असेंबली हाउस बनेगा बिग बॉस का घर
शो के मेकर्स ने इस बार दर्शकों को राजनीति के रंग में रंगने का फैसला किया है. थीम के मुताबिक, बिग बॉस का घर ‘असेंबली हाउस’ की तरह डिजाइन किया गया है. सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने घर को इस तरह से सजाया है कि हर कोना संसद के माहौल की झलक देगा. दीवारों पर असेंबली जैसा लुक, फर्नीचर की प्लेसमेंट और माहौल में राजनीतिक गरिमा – सब मिलकर इसे अब तक का सबसे अलग सीजन बनाने वाले हैं.
सत्ता होगी घरवालों के हाथ में
अब तक शो में घर को चलाने के लिए हर हफ्ते एक कैप्टन चुना जाता था, जिसके पास कुछ सीमित अधिकार होते थे. लेकिन, इस बार पूरी कहानी बदल गई है. सीजन 19 में घरवालों को सभी फैसले लेने की पूरी सत्ता दी जाएगी. यानी, शो का हर अहम निर्णय अब बिग बॉस नहीं, बल्कि घर के सदस्य मिलकर लेंगे.
हर हफ्ते, कंटेस्टेंट्स को दो अलग-अलग ‘राजनीतिक पार्टियों’ में बांटा जाएगा. ये पार्टियां एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी और घर का नेतृत्व करने के लिए चुनाव लड़ेंगी. जीतने वाला उम्मीदवार हफ्ते भर के लिए घर का लीडर (कैप्टन) बनेगा.
बहस, ड्रामा और राजनीतिक दांव-पेंच
‘घरवालों की सरकार’ का मतलब केवल सत्ता पाना नहीं है, बल्कि उसे संभालना भी है. इसके लिए कंटेस्टेंट्स को बहस करनी होगी, रणनीतियां बनानी होंगी और चुनाव जीतने के लिए समर्थन जुटाना होगा. इस दौरान दर्शकों को गरमागरम बहस, चतुर राजनीतिक चालें और सोच-समझकर लिए गए फैसले देखने को मिलेंगे.
नए प्रोमो में सलमान खान खुद एक नेता के अवतार में नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं – “बिग बॉस का हर सीजन अलग होता है, लेकिन इस बार तो सीन ही पलट गया है. ‘घरवालों की सरकार’ का मतलब है कि पावर उनके हाथ में है, और जब पावर मिलती है तो असली चेहरे सामने आते हैं.”
अधिकार और अंजाम – दोनों का खेल
सलमान खान ने साफ कहा है कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को अपने फैसले लेने का पूरा हक होगा. लेकिन हर फैसले के साथ उसके नतीजे भी होंगे, जो कभी उनके पक्ष में तो कभी खिलाफ जा सकते हैं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि भले ही ड्रामा हो, लेकिन तमीज का दायरा पार नहीं किया जाना चाहिए.
हालांकि, अगर माहौल काबू से बाहर हुआ, तो सलमान खान खुद ‘घरवालों की सरकार’ में हस्तक्षेप करेंगे और स्थिति को सुधारेंगे.
दर्शकों के लिए तैयार है नया रोमांच
बिग बॉस 19 का यह अनोखा थीम राजनीति, रणनीति और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण लेकर आ रहा है. जहां एक ओर दर्शक चुनावी माहौल में घरवालों की राजनीति देखेंगे, वहीं दूसरी ओर सत्ता की लड़ाई में उनके असली चेहरे भी सामने आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘घरवालों की सरकार’ में किसकी चलेगी और किसकी गिरेगी गद्दी। 24 अगस्त से शुरू हो रहा यह सीजन, बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला साबित हो सकता है।