बिग बॉस 19
x

‘बिग बॉस 19’ में टीवी से लेकर सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री!

बिग बॉस 19’ में टीवी, सोशल मीडिया और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े चेहरे दिखेंगे. पांच महीने चलेगा शो, वाइल्ड कार्ड एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा और रोमांच.


रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर साल अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है और इस बार ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने और बांधने के लिए तैयार है. सलमान खान होस्टेड इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, और सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, इस बार कई बड़े और दिलचस्प नाम शो का हिस्सा बन सकते हैं.

शो का फॉर्मेट और अवधि

‘बिग बॉस 19’ इस बार पांच महीने तक चलेगा. शुरुआत में 15 कंटेस्टेंट्स घर में प्रवेश करेंगे, जबकि शो के बीच में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी होने की संभावना है. खास बात ये है कि शो सबसे पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, और उसके 90 मिनट बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. ये बदलाव शो के डिजिटल दर्शकों को भी एक खास अनुभव देने के लिए किया गया है.

‘तारक मेहता…’ के दो बड़े चेहरे

कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट में सबसे चर्चित नाम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पूर्व कलाकारों के हैं. इनमें शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा और ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह शामिल हैं. गुरुचरण सिंह का नाम लगभग पक्का माना जा रहा है, जबकि शैलेश लोढ़ा, जिन्होंने पहले शो में आने से इनकार किया था, अब कथित तौर पर अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की धमाकेदार एंट्री

इस सीजन में सोशल मीडिया की दुनिया से भी कई मशहूर चेहरे घर में एंट्री कर सकते हैं. इनमें फेमस गेमर पायल धारे (Payal Gamingg), टिकटॉक और इंस्टाग्राम स्टार मिस्टर फैजू (फैसल शेख), क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और डांसर धनाश्री वर्मा और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. ये सभी अपनी-अपनी फील्ड में बेहद लोकप्रिय हैं और घर के अंदर इनकी मौजूदगी शो में नई एनर्जी और ड्रामा लेकर आ सकती है.

टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी नाम

सूत्रों के अनुसार, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कुछ बड़े नाम इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं. टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना, एक्ट्रेस हुनर गांधी, इंडियन आइडल के विनर श्रीराम चंद्र और मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के नाम लिस्ट में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि श्रीराम चंद्र और हुनर गांधी का नाम लगभग कंफर्म है, जबकि गौरव खन्ना और अमाल मलिक से अभी बातचीत चल रही है. अमाल मलिक ने हाल ही में कुछ विवादों के बाद शो में दिलचस्पी दिखाई है और संभव है कि वे जल्द ही हां कर दें.

दर्शकों में बढ़ा उत्साह

हर साल की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने के बाद दर्शकों में शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. मेकर्स भी लगातार नए-नए सरप्राइज और ड्रामा का वादा कर रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि ‘बिग बॉस 19’ TRP चार्ट में भी धमाल मचाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार शो में कौन-कौन एंट्री करता है और ये सीजन दर्शकों के लिए कितनी बड़ी मनोरंजन की सौगात लेकर आता है.

Read More
Next Story