
गौरव की ‘एक्टिंग’, अमाल के ‘पीठ पीछे बोलने’, तान्या के ‘आंसुओं’ पर कॉमेडियनों का तगड़ा रोस्ट!
बिग बॉस 19 के फिनाले वीक में स्टैंडअप कॉमेडियन्स गुरलीन पन्नू, सुमैरा शेख और कुल्लू घरवालों को ओपन माइक नाइट में जमकर रोस्ट करेंगे.
'बिग बॉस 19' अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है और जैसा कि हर सीजन में मेकर्स आखिरी हफ्ते को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. फिनाले के करीब आते-आते मेकर्स दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की डबल डोज लेकर आए हैं. इस हफ्ते शो में होगा ओपन माइक नाइट, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन घरवालों को जमकर रोस्ट करेंगे. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है और इसे देखकर पहले से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. प्रोमो में नजर आ रहा है कि कई घरवाले हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं, तो कुछ को तंज सीधे दिल पर लग जाते हैं.
घर में रोस्टिंग नाइट कौन होंगे मेहमान?
बिग बॉस 19 फिनाले वीक में जो तीन कॉमेडियन आने वाले हैं, उनके नाम हैं गुरलीन पन्नू, सुमैरा शेख और कुल्लू (Kullu). ये तीनों स्टैंडअप कॉमेडियन न केवल दर्शकों को हंसाने वाले हैं, बल्कि घरवालों को उन्हीं की बातों और व्यवहार पर जमकर रोस्ट भी करेंगे. फिनाले वीक में गौरव खन्ना पहले ही चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर सीधे फिनाले में जगह बना ली है, लेकिन कॉमेडियन गुरलीन पन्नू ने उन पर मजेदार तंज कसते हुए कहा, गौरव जी आपको बहुत-बहुत बधाई… बहुत अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं आप पार्टिसिपेंट होने की. इस लाइन से पूरा माहौल ठहाकों से भर गया. गुरलीन ने ये साफ कर दिया कि उन्हें गौरव की 'एक्टिंग' घर में और भी मजेदार लगी है.
अमाल मलिक पर सुमैरा का तंज
सुमैरा शेख ने शो के एक और चर्चित कंटेस्टेंट अमाल मलिक पर निशाना साधा और कहा, आप बहुत अच्छे प्लेबैक सिंगर बनोगे, क्योंकि आप पीठ पीछे बहुत अच्छी बात करते हो. ये लाइन सुनते ही घरवालों की हंसी नहीं रुकी. अमाल मलिक, जो अक्सर बैकबिचिंग के मामलों में सुर्खियों में रहे हैं, इस तंज से बच नहीं सके.
फरहाना और मालती पर डबल रोस्ट
जब घर के पावरफुल खिलाड़ियों की बात आई, तो फरहाना भट्ट कैसे छूट जातीं? कॉमेडियन कुल्लू ने फरहाना को रोस्ट करते हुए कहा, प्रणित रेडियो पर हिट हुआ था… रेडियो पर इसलिए, क्योंकि वहां सिर्फ आवाज सुनाई देती है. फरहाना जी मॉडलिंग में हिट होंगी, क्योंकि उसमें आवाज सुनाई नहीं देती है. ये तंज इतना तीखा था कि घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. वहीं गुरलीन पन्नू ने मालती और फरहाना की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा. बहुत अच्छी जोड़ी है फरहाना और मालती की… लेकिन लड़ाई कोई भी करे, घायल तान्या ही होती है.
तान्या के आंसुओं पर भी नहीं रुके तंज
तान्या मित्तल जो हमेशा इमोशनल मुद्दों के चलते सुर्खियों में रहती हैं, उन पर भी कॉमेडियन तंज कसने से नहीं रुके. गुरलीन ने कहा, लड़ाई कोई भी करे, रोती हमेशा तान्या ही है. इस लाइन पर घरवालों की हंसी नहीं रुकी, लेकिन तान्या थोड़ी इमोशनल जरूर हो गईं. शो में उनका इमोशनल अवतार कई बार सामने आ चुका है और कॉमेडियंस ने उसी बात को मजाक में बदल दिया.
फिनाले वीक में एंटरटेनमेंट का ओवरडोज़
कॉमेडियन्स के इस रोस्ट से साफ है कि फिनाले वीक में मजा दोगुना होने वाला है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस बार बिग बॉस 19 का विजेता (Winner) कौन बनेगा, लेकिन उससे पहले घरवालों की एक ऐसी रात आने वाली है, जहां, किसी की एक्टिंग पर तंज होगा. किसी की बैकबिचिंग पर कटाक्ष. किसी की दोस्ती का मज़ाक और किसी की भावनाओं पर पंचलाइन कुल मिलाकर दर्शकों और घरवालों दोनों के लिए ये एपिसोड धमाकेदार होने वाला है.

