बिगबॉस 19 कप्तान
x

बिग बॉस 19: कुनिका बनीं घर की पहली कप्तान, टास्क में दिखा दम

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद पहली कप्तान बनीं. जिम्मेदारियां बांटते ही घर में टकराव बढ़ा, फरहाना की वापसी और बसीर संग भिड़ंत ने माहौल गरमा दिया.


‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में दर्शकों को घर का पहला कप्तान मिल गया है. इस बार कप्तानी की रेस में अभिषेक बजाज, अश्नूर कौर और कुनिका सदानंद आमने-सामने थे. शो के नियमों के अनुसार तीनों को टाइल्स तोड़ने का टास्क दिया गया. इस दौरान टास्क के संचालक पहले बसीर अली थे, लेकिन बाद में कुनिका ने उन्हें अपना टास्क करने के लिए चुन लिया. इसके बाद संचालक की जिम्मेदारी तान्या मित्तल को दी गई. टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. जीशान कादरी ने सबसे पहले कुनिका की टाइल्स तोड़ीं, जिससे वह भड़क उठीं और दोनों में जमकर तकरार हो गई. हालांकि आखिरकार टास्क के अंत में तान्या मित्तल ने बसीर अली को विजेता घोषित किया, और इसके चलते कुनिका सदानंद को घर की पहली कप्तान बनने का मौका मिला.

कप्तान बनते ही बांटी जिम्मेदारियां

कप्तानी हासिल करने के बाद कुनिका ने अपने खास दोस्तों बसीर अली, तान्या मित्तल और नीलम गिरी के साथ मिलकर घरवालों के बीच काम बांटा. गौरव खन्ना को ब्रेकफास्ट और लंच बनाने की जिम्मेदारी दी गई, जबकि जीशान कादरी को बर्तन धोने का टास्क सौंपा गया. हालांकि जिम्मेदारियां बांटते ही घर में नई खींचतान शुरू हो गई. जीशान कादरी ने साफ शब्दों में कह दिया कि वे बर्तन नहीं धोएंगे. वहीं गौरव खन्ना ने भी खाना बनाने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें यह काम नहीं आता. ऐसे में कुनिका ने उन्हें विकल्प दिया कि क्या वे बर्तन धो सकते हैं. आखिरकार जिम्मेदारियां बदल दी गईं और जीशान को बाथरूम साफ करने का काम दिया गया, जबकि अभिषेक को बर्तन धोने की ड्यूटी मिली.

फरहाना और बसीर की भिड़ंत

एपिसोड में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब फरहाना ने सीक्रेट रूम से दोबारा घर में एंट्री ली. वापसी के तुरंत बाद ही उनकी भिड़ंत बसीर अली से हो गई. दोनों के बीच जमकर बहस हुई और घर का माहौल बिगड़ गया. वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल भी घर के कामों से परेशान दिखीं. उन्होंने कैमरे के सामने आकर शिकायत की कि घर का काम करने से उनके मुलायम हाथ खराब हो रहे हैं. उनका यह नखरा घरवालों और दर्शकों दोनों का ध्यान खींच गया.

कप्तानी का सफर होगा चुनौतीपूर्ण

कुल मिलाकर, ‘बिग बॉस 19’ के पहले कप्तान के तौर पर कुनिका सदानंद ने घर की बागडोर संभाल ली है. लेकिन जिम्मेदारियां बांटने के साथ ही घरवालों की नोकझोंक और तकरार ने साफ कर दिया है कि उनका यह सफर आसान नहीं होने वाला. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कुनिका अपनी कप्तानी को कितनी मजबूती से निभा पाती हैं और घरवालों के बीच संतुलन बनाए रखती हैं.

Read More
Next Story