
Bigg Boss 19: दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन, इन 5 कंटेस्टेंट्स पर गिरी गाज!
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन पूरा हो गया है. जानिए कौन से 5 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं और क्या रहा इस हफ्ते का टास्क.
सलमान खान का विवादित शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और सभी 16 कंटेस्टेंट्स अपना गेम खेल रहे हैं. कोई दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. तो कोई अपनी रणनीति से दिल जीतने की कोशिश कर रहा है. इसी गहमागहमी के बीच एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क पूरा हुआ, जिसमें 5 कंटेस्टेंट्स की गर्दन पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है.
नॉमिनेशन टास्क का दूसरा हफ्ता
'बिग बॉस 19' के पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, लेकिन मेकर्स ने किसी को भी घर से बाहर नहीं किया था. 2 सितंबर के एपिसोड में दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ. नॉमिनेशन के लिए बिग बॉस ने घरवालों के लिए 'रूम ऑफ फेथ' नाम का एक नया दरवाजा खोला. इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में तीन-तीन लोग इस रूम में आते और रेड ट्रायंगल के पास खड़े हो जाते. फिर उन तीन लोगों में से किसी एक को नॉमिनेट करने के लिए दूसरे घरवाले ग्रीन ट्रायंगल पर खड़े होते. ये पूरी प्रक्रिया पांच राउंड में पूरी की गई.
कौन-कौन हुए नॉमिनेट?
पहला राउंड: पहले राउंड में आवेज दरबार, नगमा और बसीर अली नॉमिनेशन के लिए होते हैं. उन्हें नॉमिनेट करने के लिए जीशान कादरी, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आते हैं. इस राउंड में आपसी सहमति से आवेज दरबार नॉमिनेट हो जाते हैं.
दूसरा राउंड: दूसरे राउंड में मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और नतालिया जानोसजेक जाते हैं. नॉमिनेट करने के लिए कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे आते हैं. इस राउंड में कुनिका और मृदुल के बीच तीखी बहस होती है, जिसके बाद मृदुल तिवारी नॉमिनेट हो जाते हैं.
तीसरा राउंड: तीसरे राउंड में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद रूम में जाते हैं. उन्हें नॉमिनेट करने के लिए अभिषेक बजाज, आवेज दरबार और मृदुल तिवारी आते हैं. यहां तीनों मिलकर कुनिका सदानंद का नाम लेते हैं और वो नॉमिनेट हो जाती हैं.
चौथा राउंड: चौथे राउंड में तान्या मित्तल, जीशान कादरी और नेहल चुडासमा जाते हैं. उन्हें नॉमिनेट करने के लिए गौरव खन्ना, बसीर अली और फरहाना भट्ट आते हैं, जो मिलकर तान्या मित्तल का नाम लेते हैं और वो नॉमिनेट हो जाती हैं.
पांचवां राउंड: पांचवें और आखिरी राउंड में अमाल मलिक, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे जाते हैं. उन्हें नॉमिनेट करने के लिए नेहल चुडासमा, नगमा और अशनूर कौर आते हैं. नेहल और नगमा दोनों अमाल का नाम लेते हैं, जिससे अमाल मलिक नॉमिनेट हो जाते हैं.
इस तरह, 'बिग बॉस 19' के दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए कुल 5 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है. आवेज दरबार, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान किसे घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं.