Bigg Boss 19: Tanya Mittal पर क्यों भड़का सोशल मीडिया? ये 5 बातें बनीं गुस्से की वजह
x

Bigg Boss 19: Tanya Mittal पर क्यों भड़का सोशल मीडिया? ये 5 बातें बनीं गुस्से की वजह

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट Tanya Mittal अपने बयानों और एटीट्यूड की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं. जानिए 5 बड़ी वजहें, जिनसे दर्शक और फैन्स हो गए नाराज.


बिग बॉस 19 हमेशा से विवादों और चर्चाओं का घर रहा है. इस सीजन की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने पहले ही दिन से दर्शकों का ध्यान खींच लिया. उनके बोल्ड और कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों ने उन्हें चर्चा में ला दिया, लेकिन ये पब्लिसिटी ज्यादातर नकारात्मक साबित हुई. शो में एंट्री लेते ही तान्या की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई और ट्रोल्स ने उन पर निशाना साध लिया. इतना ही नहीं, स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि तान्या के परिवार को भी आधिकारिक बयान जारी कर उनका बचाव करना पड़ा.

तान्या के परिवार ने एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर कहा, जो भी लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं या सवाल उठा रहे हैं, उनसे हमारी बस एक गुज़ारिश है. कृपया उनकी जर्नी पूरी होने तक इंतजार करें. आपके रील्स और इल्ज़ाम कुछ पल का ध्यान खींच सकते हैं, लेकिन वो ताउम्र गहरी चोट छोड़ जाते हैं और सबसे बड़ी बात हमें उनके परिवार को इस सब से बाहर रखें, लेकिन सोशल मीडिया का गुस्सा थमा नहीं. सवाल ये है कि आखिर तान्या की कौन-सी बातें दर्शकों को इतनी चुभ रही हैं?

1. Boss कहलाने का शौक

शुरुआती बातचीत में तान्या ने कहा कि उनका परिवार उन्हें बॉस कहकर बुलाता है और वो चाहती हैं कि घरवाले भी उन्हें इसी नाम से पुकारें. ये बयान तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने इसे ओवर-ड्रामेटिक और अटेंशन सीकिंग बताय. ट्रोल्स ने उन्हें Boss Baby और Bossy Tanya जैसे नाम दे दिए.

2. विरोधाभासी बयान

तान्या ने दावा किया कि वो बहुत संस्कारी हैं और बाथरूम तक में साड़ी पहनती हैं, लेकिन नेटिजन्स ने उनके इंस्टाग्राम से Get Ready With Me वाले रील्स निकाल दिए, जिनमें उनका मॉडर्न और ग्लैमरस अंदाज साफ दिख रहा था. इस विरोधाभास ने लोगों को उन्हें हिपोक्रिट कहने पर मजबूर कर दिया.

3. महिलाओं को इज्जत मांगनी चाहिए बयान

सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब तान्या ने कहा औरतों को अगर इज्जत चाहिए तो उसे मांगनी पड़ती है. आज के समय में जब जेंडर इक्वैलिटी और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है. तान्या का ये बयान दर्शकों को बेहद पिछड़ा और रिग्रेसिव लगा. सोशल मीडिया पर महिलाओं ने खासकर इस पर कड़ा विरोध जताया.

4. बर्तन धोने से इनकार

बिग बॉस हाउस में घर के काम करना हर कंटेस्टेंट की जिम्मेदारी होती है, लेकिन तान्या ने साफ कह दिया कि अगर नॉन-वेज खाना बनता है तो वो बर्तन नहीं धोएंगी. कई दर्शकों ने इसे नखरेबाजी और असम्मानजनक बताया. उनका मानना था कि शो में रहते हुए हर किसी को समझौता करना पड़ता है.

5. बॉडीगार्ड्स वाला बयान

तान्या का सबसे वायरल बयान रहा. मैं बाहर तभी निकलती हूं जब बॉडीगार्ड्स साथ हों. कुछ घरवालों ने यहां तक कहा कि तान्या के पास 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड्स हैं. लोगों को ये बात क्लासिस्ट और शौकीन दिखावा लगी. कई ने उन्हें आउट ऑफ टच कहा और मजाक उड़ाया कि अगर उन्हें इतनी सिक्योरिटी चाहिए तो बिग बॉस हाउस में क्यों आईं?

सोशल मीडिया पर तगड़ी प्रतिक्रिया

इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर #TanyaMittal ट्रेंड करने लगा. कुछ ने कहा कि वो कंट्रोवर्सी क्वीन बनने की कोशिश कर रही हैं. कई लोगों ने उन्हें Nepokid vibes बताया. मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. खासकर Boss और Bodyguards वाले डायलॉग पर. तान्या मित्तल ने भले ही बिग बॉस हाउस में एंट्री धमाकेदार की हो, लेकिन सोशल मीडिया का गुस्सा उनकी जर्नी को मुश्किल बना सकता है. अब देखना ये होगा कि क्या तान्या अपने एटीट्यूड और बयानों से गेम बदल पाती हैं या फिर ट्रोलिंग उनकी पहचान का सबसे बड़ा हिस्सा बन जाएगी.

Read More
Next Story