BB 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने फरहाना- बसीर की लगाई क्लास, एविक्शन में आएगा बड़ा ट्विस्ट!
x

BB 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने फरहाना- बसीर की लगाई क्लास, एविक्शन में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

सलमान खान का गुस्सा फूटा, घरवालों की लगी क्लास!


‘बिग बॉस 19’ का यह हफ्ता ड्रामा, झगड़े और भावनाओं से भरा रहा. घर के अंदर हुए चिट्ठी टास्क ने जैसे पूरे माहौल को हिला कर रख दिया. फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ी, तो अमल ने गुस्से में उनकी खाने की प्लेट फेंक दी. दोनों के बीच इतना तनाव बढ़ा कि उन्होंने एक-दूसरे के पैरेंट्स तक को निशाने पर ले लिया. अब वीकेंड का वार में सलमान खान खुद इन सबका हिसाब लेने पहुंचे हैं. सलमान खान ने शो में सबसे पहले घरवालों को इस बात पर लताड़ा कि वो झगड़े के दौरान हमेशा किसी की कम्युनिटी, फैमिली या पैरेंट्स को बीच में घसीट लेते हैं.

‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने कहा, आप लोग क्यों हर बार स्टेट, कम्युनिटी या पैरेंट्स को अपनी लड़ाई में लाते हो? क्या यही तरीका है एक-दूसरे को हराने का? सलमान का ये गुस्सा देखकर घरवालों के चेहरे उतर गए. चिट्ठी वाले टास्क में फरहाना के हिम्मत भरे कदम की जहां सलमान ने तारीफ की, वहीं नीलम को ‘भोजपुरी स्टाफ’ कहने पर उन्हें सख्त फटकार लगाई. सलमान ने कहा कि इस तरह की भाषा घर की गरिमा को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने फरहाना का खाना फेंकने और प्लेट तोड़ने पर गुस्से में कहा, आपको किसने हक दिया थाली फेंकने का? आप हर बार किसी को कुछ भी बोल देते हो. ये रवैया गलत है. अमल इस दौरान काफी शांत नज़र आए और उन्होंने माफी भी मांगी.

गौरव खन्ना पर भी उठे सवाल

सलमान ने इसके बाद गौरव खन्ना की क्लास लगाई. दरअसल, गौरव ने नीलम की फाड़ी हुई चिट्ठी के कुछ टुकड़े वापस कर दिए थे, जिस पर बिग बॉस ने पहले ही उन्हें चेतावनी दी थी. सलमान ने कहा, तुम्हारा गेम दिमाग में चलता है, लेकिन हमें समझ नहीं आता. मेरी फिल्म में डायलॉग था ‘मैं दिल में आता हूं, दिमाग में नहीं’ तुमने इसे सच मान लिया लगता है. घरवालों से पूछा गया कि क्या किसी को लगा कि गौरव ने यह सब सिंपथी के लिए किया. इस पर कई कंटेस्टेंट्स ने हामी भरी.

मालती और बसीर के बीच जमकर भिड़ंत

मालती और नेहल के बीच हुई लड़ाई ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. मालती ने नेहल के कपड़ों पर ताना मारा पहले कपड़े पहनकर आ फिर बात कर. इसके जवाब में बसीर आपा खो बैठे और मालती से कह दिया. आगरा से आई हुई झोपड़पट्टी से... सलमान ने बसीर को इस भाषा के लिए कड़ी फटकार लगाई. बसीर ने तुरंत माफी मांगी. लेकिन सलमान ने यह भी कहा कि घर में ऐसी भाषा या अपमानजनक शब्दों की कोई जगह नहीं है.

नीलम, मृदुल और तान्या पर भी बरसे सलमान

नीलम ने फरहाना को “पार्लर वाली” कह दिया था, जिस पर सलमान ने साफ कहा – “आप किसी के प्रोफेशन का मजाक नहीं उड़ा सकते. इसके बाद सलमान ने मृदुल तिवारी, तान्या और नेहल की भी क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि हर कोई बस दूसरे की गलती पकड़ने में लगा है, लेकिन कोई खुद के व्यवहार पर ध्यान नहीं दे रहा.

एविक्शन में होगा ट्विस्ट

इस हफ्ते का सबसे बड़ा ट्विस्ट है एविक्शन को लेकर. दरअसल, 20 अक्टूबर को दिवाली होने के चलते इस वीकेंड कोई भी घर से बेघर नहीं होगा. लेकिन खबर है कि इस बार मिड-वीक एविक्शन का प्लान बनाया जा रहा है. इस हफ्ते मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और मालती चाहर नॉमिनेट हैं. अब देखना होगा कि दिवाली के बाद कौन होगा घर से बाहर. सलमान खान ने इस बार जिस सख्ती से घरवालों की क्लास लगाई, उसे देखकर फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं. यही है असली वीकेंड का वार. सलमान ने न सिर्फ झगड़ों का मुद्दा उठाया, बल्कि सभी को यह भी समझाया कि गेम खेलो, लेकिन मर्यादा बनाए रखो. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की इस फटकार के बाद घर के माहौल में कितना बदलाव आता है और कौन बनता है बिग बॉस 19 का अगला टारगेट.

Read More
Next Story