
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का फूटा गुस्सा, रो पड़े मृदुल तिवारी!
सलमान खान का गुस्सा इस बार कई कंटेस्टेंट्स पर फूटा है. खासकर कुनिका सदानंद पर.
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार इस बार जबरदस्त ड्रामा और इमोशन से भरा होगा. होस्ट सलमान खान अपने अंदाज में घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मृदुल तिवारी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, सलमान खान का गुस्सा इस बार कई कंटेस्टेंट्स पर फूटा है. खासकर कुनिका सदानंद पर.
सलमान खान के सवालों पर रो पड़े मृदुल तिवारी
लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान मृदुल तिवारी से कहते हैं, मृदुल, आपको समझ में आ रहा है ये खेल? आपके सामने सब कुछ हो रहा है लेकिन आपका कोई ओपिनियन नहीं है. मैं आज आपको बैडरूम में भेजने वाला था क्योंकि आप अभी तक दिखे ही नहीं हैं. वीकेंड का वार पर भी क्यों दिखो? ये सुनते ही मृदुल भावुक हो जाते हैं और रोते हुए कहते हैं, भाई जी, मैं नहीं लड़ा आज तक किसी से. इस पर सलमान तुरंत जवाब देते हैं, किसने कहा है कि यहां सिर्फ लड़ने से नजर आते हैं? सलमान की इस बात से माहौल एकदम गंभीर हो जाता है और बाकी घरवाले भी चुप हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वायरल हो गया है, और फैंस कह रहे हैं कि सलमान का यह “रियलिटी चेक” काफी इम्पैक्टफुल था.
कुनिका सदानंद पर सलमान खान का गुस्सा
इस वीकेंड सलमान खान की नाराजगी कुनिका सदानंद पर भी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई फाइट के लिए कुनिका को जिम्मेदार ठहराया है. सलमान कहते हैं कि कुनिका ने अभिषेक को कुछ गलत बातें कही थीं, जिसके बाद घर में बड़ा झगड़ा हुआ. सलमान इस व्यवहार से बेहद नाराज दिखाई देते हैं और उन्हें फसाद की जड़ तक कह देते हैं. शो के एक्सक्लूसिव क्लिप्स के मुताबिक, सलमान ने साफ कहा, अगर आप किसी को गलत दिशा में भेजते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी होती है. कुनिका इस बात पर सफाई देती हैं, लेकिन सलमान खान उन्हें बीच में ही रोक देते हैं.
एल्विश यादव की ग्रैंड एंट्री से बढ़ा रोमांच
इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सबसे बड़ा सरप्राइज है ‘बिग बॉस OTT 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री. जियो सिनेमा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एल्विश खुद कहते हैं, इस बार मैं सिस्टम हिलाने आ रहा हूं. सलमान भाई के सामने खड़े होकर बोलूंगा सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? एल्विश की इस एनर्जी से शो में एंटरटेनमेंट का डोज और बढ़ने वाला है. फैंस पहले से ही हैशटैग #ElvishInBiggBoss19 ट्रेंड कर रहे हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो इस एपिसोड में कुछ गेम-चेंजिंग बातें भी कर सकते हैं.
अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की लड़ाई बनी चर्चा का विषय
इस हफ्ते का एपिसोड अभिषेक बजाज और सिंगर अमाल मलिक की बहस को लेकर भी चर्चा में है. दोनों के बीच एक टास्क के दौरान झगड़ा हुआ, जो बाद में काफी बढ़ गया. सलमान खान इस मुद्दे पर दोनों से बात करते हैं और उन्हें समझाते हैं कि शो में प्रोफेशनलिज़्म और सम्मान बनाए रखना ज़रूरी है. सलमान की ये बातें सुनकर अमाल मलिक काफी शांत नजर आते हैं, जबकि अभिषेक खुद को डिफेंड करने की कोशिश करते हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
बिग बॉस के फैन्स इस वीकेंड के वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किसी ने लिखा, सलमान खान हर बार की तरह एकदम सटीक बोले, मृदुल को अब समझ जाना चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर्स का कहना है, कुनिका और अभिषेक की फाइट अब खत्म होनी चाहिए, शो में पॉजिटिविटी चाहिए. एल्विश यादव की एंट्री को लेकर भी फैंस में जबरदस्त जोश है. एक यूजर ने लिखा, अब आएगा सिस्टम का असली हिला देने वाला एपिसोड.
बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार इमोशन, ड्रामा और रियलिटी से भरपूर रहेगा. सलमान खान की सख्त बातों ने जहां घरवालों को सोचने पर मजबूर किया, वहीं एल्विश यादव की एंट्री ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद सलमान की बातों के बाद अपने गेम को कैसे बदलते हैं.