Bigg Boss OTT 3 की Winner Sana Makbul हुई इस बीमारी का शिकार, बोलीं- मैं अब...
x

Bigg Boss OTT 3 की Winner Sana Makbul हुई इस बीमारी का शिकार, बोलीं- 'मैं अब...'

Sana Makbul Bigg Boss OTT 3 की विनर रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की.


Sana Makbul को सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 शो में देखा गया था, जो वो इस शो की विनर भी रह चुकी हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जो लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. ये वही बीमारी है जिससे समांथा रुथ प्रभु भी पीड़ित हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि साल 2020 में ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का उन्हें पता चला था. इस बीमारी में इम्यून सिस्टम खुद लिवर पर हमला करने लगती है, जिससे लिवर में सूजन और कई समस्याएं हो सकती हैं. इसे मैनेज करने के लिए वो स्टेरॉयड, दवाइयां और सप्लीमेंट्स भी ले रही हैं.

सना ने बताया कि उन्होंने अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए हाल ही में वेगन यानी शाकाहारी डाइट अपना ली है. उन्होंने आगे कहा, बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हूं. इससे मेरा लिवर बहुत वीक हो गया हैं. कभी-कभी इसके लक्षण ल्यूपस से मिलते-जुलते होते हैं, जिससे किडनी प्रभावित हो सकती है या आर्थराइटिस जैसी समस्या हो सकती है. समांथा को मायोसाइटिस (Myositis) है, जो एक मांसपेशियों की बीमारी है. लेकिन मुझे ये लिवर में हुआ है.

सना ने अपनी वजन घटाने की वजह के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, मैं स्टेरॉयड, दवाइयां और इम्यून सप्रेसेंट्स लेती हूं. ये एक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है, लेकिन लिवर की बीमारी बहुत जटिल होती है. मेरी सेहत में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मुझे नहीं पता कि ये पूरी तरह से ठीक हो सकता है या नहीं.

Read More
Next Story