
Bobby Deol ने किया खुलासा, क्यों धर्मेंद्र ने Zanjeer में अमिताभ बच्चन के कारण छोड़ा था रोल
जावेद अख्तर ने पहले कहा था कि धर्मेन्द्र ने फिल्म जंजीर को ठुकरा दिया था. अब, बॉबी देओल ने बताया है कि उनके पिता ने इस फिल्म को क्यों छोड़ दिया.
लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पहले दावा किया था कि धर्मेंद्र ने Zanjeer को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन को लीड रोल मिला. अब, बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता ने इस फिल्म को क्यों छोड़ा.
धर्मेंद्र ने एक रिश्तेदार की मदद के लिए की थी फिल्म
जब बॉबी से पूछा गया कि क्या उनके परिवार ने कभी किसी एहसान का बदला चुकाने के लिए फिल्में की हैं, तो उन्होंने याद करते हुए बताया कि एक बार उनके पिता ने एक रिश्तेदार की मदद के लिए फिल्म की थी. उन्होंने कहा, एक फिल्म थी Satyakam. मेरे पिता ने ये मेरी आंटी के पति की मदद के लिए की थी, जो कुछ वित्तीय समस्याओं से गुजर रहे थे. तो मेरे पिता ने उन्हें 25 लाख दिए थे. मुझे रकम याद नहीं है, लेकिन बस सोचिए 1960 में 25 लाख देना. मेरे पिता हमेशा लोगों की मदद करते रहे हैं.
क्यों धर्मेंद्र ने Zanjeer को नकारा
बॉबी ने आगे बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने Zanjeer को छोड़ दिया. उन्होंने कहा, जब Zanjeer ऑफर हुआ, तो पापा उसे करना चाहते थे. लेकिन हमारी एक कज़िन बहन थी और शायद उनकी कुछ समस्या हो गई थी प्रकाश मेहरा जी से. वो एक दिन हमारे घर आई और बोली आपको मेरी कस्म अगर आपने ये फिल्म की तो आप मेरी मरी हुई लाश ही देखेंगे. तो पापा को Zanjeer छोड़ना पड़ा.
साल 2022 में धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर के इस दावे का जवाब देते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, जावेद, कैसे हो… दिखावे की इस दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं. जीते रहो… दिलों को गुदगुदाना खूब आता है… काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता. प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म Zanjeer अमिताभ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी और इसने उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग दिलवाया. ये एक एक्शन-क्राइम फिल्म थी जिसमें जया भादुरी, प्रण, अजित खान, और बिंदु भी थे. फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर विजय खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ड्यूटी से निलंबित होने के बाद निकल पड़ता है.
बॉबी देओल की आगामी फिल्में
इस बीच, बॉबी देओल अगली बार Hari Hara Veera Mallu Part 1 Sword vs Spirit में नजर आएंगे, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, उनकी Alpha फिल्म भी पाइपलाइन में है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.