
2026 में दिवाली से ईद तक हर त्योहार पर बुक फिल्में, स्टार्स ने पहले ही कर लिया कैलेंडर लॉक
फिल्मों की रिलीज के लिए अगले साल यानी 2026 में दिवाली, ईद, क्रिसमस से लेकर रिपब्लिक डे तक बुक हो चुके हैं.
बॉलीवुड में त्योहारों और खास तारीखों पर फिल्में रिलीज करना अब एक नियम बन चुका है. चाहे वो दिवाली हो, ईद, क्रिसमस, या फिर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस, इन अवसरों पर रिलीज हुई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भारी रिस्पॉन्स मिलता है. यही वजह है कि टॉप स्टार्स और प्रोडक्शन हाउस सालों पहले ही अपने प्रोजेक्ट्स की तारीखें लॉक कर लेते हैं. अब जब 2025 भी अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, तो 2026 की प्लानिंग पूरी तरह सेट हो चुकी है. आइए जानें साल 2026 के खास मौकों पर कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2026
फिल्म: बॉर्डर 2
स्टार: सनी देओल
रिलीज डेट: 23 जनवरी 2026 रिपब्लिक डे से 3 दिन पहले. ये फिल्म देशभक्ति और ड्रामा का पावर-पैक कॉम्बिनेशन है.
ईद यानी 19 मार्च 2026
ईद 2026 भी तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर का गवाह बनने जा रही है. फिल्म Toxic, स्टार यश फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 रखी है. दूसरी फिल्म Dhamal, स्टार अजय देवगन फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं, लेकिन ईद तय है. फिल्म Love & War, स्टार्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल. पहले रिलीज डेट थी क्रिसमस 2025, अब पोस्टपोन होकर ईद 2026 संभावित.
दिवाली यानी 5 नवंबर 2026
फिल्म रामायण पार्ट 1, डायरेक्टर नितेश तिवारी, स्टार्स रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण), सनी देओल (हनुमान)
क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2026
फिल्म महावतार, स्टार विकी कौशल हालांकि रिलीज डेट लॉक है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म आगे खिसक सकती है.
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2026
फिल्म 1 नागजिला, स्टार कार्तिक आर्यन, रिलीज डेट 14 अगस्त 2026
फिल्म 2 भेड़िया 2, स्टार वरुण धवन, रिलीज डेट 14 अगस्त 2026. दोनों फिल्मों में क्लैश, दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट.
गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2026
फिल्म King, स्टार्स शाहरुख खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल. रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार गांधी जयंती पर रिलीज की तैयारी है.
क्या त्योहारों पर फिल्में बन गई हैं बॉक्स ऑफिस की गारंटी?
जाहिर है कि त्योहार अब सिर्फ जश्न का नहीं, कमाई का भी मौसम बन चुके हैं. मेकर्स कोशिश करते हैं कि इन डेट्स पर बड़े स्टार्स और दमदार कहानियों वाली फिल्में उतारी जाएं, ताकि सिनेमाघरों में भीड़ और कमाई दोनों ज्यादा हो. अब देखना यह होगा कि इन फिल्मों की टक्कर में कौन-कौन सी हिट होती हैं और कौन सी फ्लॉप.