
अगस्त की बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंतें: जीत, हार और रिकॉर्ड
अगस्त में कई बार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मी भिड़ंत देखने को मिली है. इस साल रजनीकांत की कुली और ऋतिक-जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 आमने-सामने होंगी.
अगस्त का महीना बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए हमेशा से खास रहा है. कई बार इस महीने में एक ही दिन रिलीज हुई बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिली है. कभी दोनों फिल्में फ्लॉप साबित हुईं, तो कभी एक फिल्म ने इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं पिछले कुछ सालों में अगस्त महीने की प्रमुख फिल्मी भिड़ंत और इस साल की बहुप्रतीक्षित रिलीज के बारे में.
2022: लाल सिंह चड्ढा बनाम रक्षाबंधन
अगस्त 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन एक ही दिन रिलीज हुईं. दर्शकों को उम्मीद थी कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करेंगी, लेकिन नतीजा उल्टा निकला. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लाल सिंह चड्ढा 180 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी, लेकिन इसने सिर्फ 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं आनंद एल राय की रक्षाबंधन 70 करोड़ के बजट में बनी और मात्र 61.61 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इस साल की अगस्त टक्कर का नतीजा साफ था—दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रहीं.
2023: गदर 2 बनाम ओएमजी 2
अगस्त 2023 में सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी और 691.08 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनेस किया. दूसरी तरफ, अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 50 करोड़ के बजट में तैयार हुई और 221.08 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. इस बार दोनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन गदर 2 की सफलता अभूतपूर्व रही.
2024: स्त्री 2 बनाम खेल खेल में
अगस्त 2024 में राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 और अक्षय कुमार की खेल खेल में आमने-सामने आईं. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 का बजट 105 करोड़ रुपये था और इसने 874.58 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया, जो साल की सबसे बड़ी हिट में से एक साबित हुई. दूसरी ओर, मुदस्सर अजीज की खेल खेल में 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी, लेकिन महज 56.78 करोड़ रुपये कमा सकी और डिजास्टर साबित हुई.
2025: कुली बनाम वॉर 2
अगस्त 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी. 14 अगस्त को रिलीज हो गईरही हैं. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली और यशराज फिल्म्स की वॉर 2. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी कुली का बजट 400 करोड़ रुपये है और इसके प्रति दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. दूसरी ओर, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 भी 400 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है. इस एक्शन-थ्रिलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी. खास बात ये है कि वॉर 2 से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.