
2026 में बॉलीवुड का महाधमाका: शाहरुख की King, रणबीर की Ramayana, आलिया की Alpha और दीपिका–अल्लू अर्जुन की बड़ी फिल्म
2026 में बॉलीवुड के बड़े सितारे बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्मों पर एक नजर.
साल 2026 बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है. लंबे ब्रेक के बाद इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं. शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और करीना कपूर खान. ये सभी सुपरस्टार्स 2026 में अपनी बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं.
शाहरुख खान की King
2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ धमाकेदार कमबैक करने के बाद शाहरुख खान ने 2024 और 2025 में थिएटर से दूरी बनाए रखी. इस दौरान उन्होंने सोच-समझकर अपने अगले कदम तय किए. बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba**ds Of Bollywood* में एक स्पेशल अपीयरेंस के अलावा शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. अब शाहरुख खान की अगली फिल्म King साल 2026 में रिलीज होने वाली है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और माना जा रहा है कि King एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख का जलवा दिखाएगी.
रणबीर कपूर की Ramayana
रणबीर कपूर ने 2025 का ज्यादातर समय बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग में बिताया. Animal की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रणबीर जल्दी किसी नई फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन 2025 में वो बड़े पर्दे से दूर रहे. सिर्फ The Ba**ds Of Bollywood* में उनका छोटा सा कैमियो देखने को मिला. रणबीर कपूर की सबसे चर्चित फिल्म Ramayana अब 2026 में रिलीज की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक, ये फिल्म दीवाली 2026 पर रिलीज हो सकती है. इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.
आलिया भट्ट की Alpha
बॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट भी 2025 में बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं. 2024 में लगातार काम करने के बाद आलिया ने 2025 में थोड़ा ब्रेक लेने का फैसला किया और सिर्फ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर फोकस किया. हालांकि आलिया के पास कई अपकमिंग फिल्में हैं, लेकिन 2025 में फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर मिस करते रहे. अब उनकी फिल्म Alpha को लेकर चर्चा तेज है, जिससे वह 2026 में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं.
दीपिका पादुकोण की बड़ी फिल्में
दीपिका पादुकोण भी उन सितारों में शामिल हैं, जिनकी 2025 में कोई थिएटर रिलीज नहीं हुई. 2024 के बाद उन्होंने भी काम की रफ्तार थोड़ी धीमी की और चुनिंदा प्रोजेक्ट्स साइन किए. 2026 में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की King और डायरेक्टर एटली की फिल्म AA22xA6 (जिसमें अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे) के जरिए बड़े पर्दे पर छाने वाली हैं. इन फिल्मों को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं.
श्रद्धा कपूर की Eetha
2024 में Stree 2 की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली श्रद्धा कपूर 2025 में थिएटर में नजर नहीं आईं. उन्होंने ये साल स्क्रिप्ट पढ़ने और कंटेंट-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए लिया. श्रद्धा अब लक्ष्मण उतेकर की फिल्म Eetha पर काम कर रही हैं, जो मशहूर लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर की जिंदगी से प्रेरित है. इस फिल्म के जरिए श्रद्धा का एक बिल्कुल नया और दमदार अवतार देखने को मिल सकता है. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
करीना कपूर खान की Daayra
करीना कपूर खान अपने करियर में बार-बार खुद को नए रूप में साबित करती आई हैं. 2024 में The Buckingham Murders के बाद 2025 में उनकी भी कोई थिएटर रिलीज नहीं हुई. करीना ने अब मेघना गुलजार की फिल्म Daayra साइन की है, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. ये फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसके 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.
2026 बनेगा सुपरस्टार्स का साल
कुल मिलाकर, 2026 बॉलीवुड के लिए बेहद बड़ा साल साबित होने वाला है. लंबे ब्रेक के बाद जब ये सभी सुपरस्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, तो दर्शकों को अलग-अलग जॉनर की शानदार फिल्में देखने को मिलेंगी. शाहरुख, रणबीर, आलिया, दीपिका, श्रद्धा और करीना इन सभी की फिल्में 2026 को बॉलीवुड का गोल्डन ईयर बना सकती हैं.

