बॉलीवुड सितारों की टॉलीवुड एंट्री! Sonakshi Sinha से लेकर Emraan Hashmi तक करेंगे तेलुगु डेब्यू
x

बॉलीवुड सितारों की टॉलीवुड एंट्री! Sonakshi Sinha से लेकर Emraan Hashmi तक करेंगे तेलुगु डेब्यू

अब बॉलीवुड सितारों को भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री आकर्षित कर रही है और कई मशहूर कलाकार अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.


तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने हाल ही के सालों में RRR और Pushpa जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए वैश्विक पहचान बनाई है. इसकी पैन इंडिया अपील अब बॉलीवुड सितारों को भी आकर्षित कर रही है, और कई मशहूर अभिनेता अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही तेलुगु फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में ऐलान किया कि वो सुधीर बाबू की हॉरर-थ्रिलर Jatadhara का हिस्सा होंगी, जिसका निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं. ये फिल्म पौराणिक कहानी पर आधारित है.

Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप, जो हाल ही में बॉलीवुड से दूर जाने की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे. अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. वो आदिवि शेष की एक्शन-ड्रामा फिल्म Dacoit में एक निडर पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगे. ये फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है और इसमें मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी.

David Warner

क्रिकेटर डेविड वॉर्नर जो अपनी तेलुगु फिल्मों और गानों के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं. अब नितिन स्टारर Robinhood में एक अहम कैमियो भूमिका निभा रहे हैं. निर्देशक वेंकी कडुमुला ने बताया कि इस भूमिका के लिए शुरू से ही डेविड वॉर्नर को ध्यान में रखा गया था और जब उन्हें ये आइडिया सुनाया गया, तो वो तुरंत इसके लिए तैयार हो गए.

Emraan Hashmi

इमरान हाशमी भी अपने तेलुगु डेब्यू के लिए तैयार हैं और वो पवन कल्याण स्टारर OG में एक गैंगस्टर ओमी भाऊ का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म की रिलीज में प्रोडक्शन देरी के कारण बदलाव किया गया है और अब इसे सितंबर 2024 के बजाय बाद में रिलीज किया जाएगा.

Adarsh Gourav

आदर्श गौरव जो हाल ही में Superboys of Malegaon में नजर आए थे. अब अपनी पहली तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. उन्होंने पहले भी इस बारे में बात करते हुए कहा था कि तेलुगु उनकी मातृभाषा है और वो लंबे समय से तेलुगु सिनेमा में काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सही मौका नहीं मिल रहा था. तेलुगु सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता और पैन इंडिया ट्रेंड के चलते अब बॉलीवुड सितारे भी इसमें अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Read More
Next Story