
Border 2: देशभक्ति की विरासत और सितारों की भारी फीस
‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने ली भारी भरकम फीस. जानिए वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को फिल्म के लिए कितनी रकम मिल रही है.
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं थी, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और जज़्बे की ऐसी कहानी थी, जो आज भी लोगों की आंखें नम कर देती है. अब लगभग तीन दशक बाद, उसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए आ रही है ‘बॉर्डर 2’. इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे और उनके साथ नई पीढ़ी के सितारे भी इस मिशन का हिस्सा बने हैं. ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि उस सिनेमैटिक विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश है, जिसने भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. फिल्म का मकसद जबरदस्त एक्शन और वॉर सीन्स के साथ इमोशनल कनेक्शन को भी मजबूत रखना है.
ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ में सनी देओल का किरदार आज भी याद किया जाता है. उनका डायलॉग, उनकी आवाज और देश के लिए उनका जज़्बा दर्शकों के दिलों में बस चुका है. ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ में उनकी वापसी सबसे बड़ा हाइलाइट मानी जा रही है.
सनी देओल की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. ये रकम बताती है कि मेकर्स इस फिल्म को कितने बड़े लेवल पर बना रहे हैं और सनी देओल की स्टार वैल्यू आज भी कितनी मजबूत है.
वरुण धवन निभाएंगे अहम रोल
फिल्म में वरुण धवन एक मजबूत और गंभीर किरदार में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण इस फिल्म में भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभाएंगे, जो कहानी को नई दिशा देगा.
वरुण धवन की फीस
बताया जा रहा है कि वरुण धवन को ‘बॉर्डर 2’ के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये तक की फीस मिल रही है. ये उनके करियर के सबसे अलग और चैलेंजिंग रोल्स में से एक माना जा रहा है.
दिलजीत दोसांझ का दमदार अंदाज
दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. दिलजीत पहले ही अपने अलग अंदाज और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं. ‘बॉर्डर 2’ में उनका रोल भी काफी इमोशनल और प्रभावशाली बताया जा रहा है.
दिलजीत दोसांझ की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ को फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है. ये उनके बढ़ते बॉलीवुड ग्राफ को साफ दिखाता है.
अहान शेट्टी आगे बढ़ाएंगे पारिवारिक विरासत
अहान शेट्टी के लिए ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा प्रोजेक्ट है. उनके पिता सुनील शेट्टी ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ का हिस्सा थे और अब अहान इस विरासत को आगे बढ़ाते नजर आएंगे. अहान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना और विरासत है’. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनका इस फिल्म से जुड़ाव बचपन से रहा है.
अहान शेट्टी का इमोशनल बयान
अहान शेट्टी ने कहा, ये सोचकर अजीब लगता है कि जिंदगी कैसे काम करती है. मेरा ‘बॉर्डर’ से रिश्ता 29 साल पहले शुरू हुआ, जब मेरी मां सेट पर मेरे पिता से मिलने गई थीं. मैं ओपी दत्ता और जेपी दत्ता की कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ. मुझे तब एहसास नहीं था कि वो पल मेरे अंदर सिनेमा और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए इतना प्यार भर देंगे.
नई कास्ट, वही देशभक्ति का जज़्बा
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. फिल्म में नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ पुरानी यादों का मेल देखने को मिलेगा. ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और भावनाओं का जश्न है. सनी देओल की भारी फीस, नई स्टारकास्ट और दमदार कहानी इस फिल्म को 2026 की सबसे बड़ी वॉर फिल्मों में शामिल करती है.

