
Border 2 Teaser: भारतीय सेना के शौर्य की कहानी सिनेमाघरों में फिर गूंजेगी
‘बॉर्डर 2’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. सनी देओल की गूंजती आवाज, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के फौजी अवतार ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है.
भारतीय सेना के साहस, बलिदान और देशभक्ति की कहानियां हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूती रही हैं. अब एक बार फिर सिनेमाघरों में वही जोश और जज्बा लौटने वाला है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर देशभक्ति का माहौल बन गया है. लगभग 2 मिनट 4 सेकंड का ये टीजर एक बार फिर साबित करता है कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है.
सनी देओल की दमदार आवाज से होती है टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरुआत होती है सनी देओल के पावरफुल वॉइस ओवर से, जो सीधे दिल में उतर जाता है. सनी कहते हैं, तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे… आसमान से, जमीन से, समंदर से… सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोककर कहेगा हिम्मत है तो आ… ये खड़ा है हिंदुस्तान!. इन डायलॉग्स के साथ ही स्क्रीन पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की झलक दिखाई जाती है, जो दर्शकों को पहली ही सेकेंड में फिल्म की दुनिया में खींच लेती है.
तीनों सेनाओं की झलक, हर मोर्चे पर भारत की ताकत
टीजर में अलग-अलग मोर्चों पर हो रहे धमाकों और हमलों की झलक मिलती है. शकरगढ़ सेक्टर में जबरदस्त धमाके के साथ वरुण धवन की एंट्री होती है. इसके बाद श्रीनगर IAF बेस पर हमला दिखाया जाता है, जहां दिलजीत दोसांझ घायल अवस्था में नजर आते हैं. फिर कैमरा जाता है नॉर्थ अरेबियन सी, जहां भारतीय नेवी के जवान के रूप में अहान शेट्टी घायल दिखाई देते हैं. अंत में सनी देओल की धमाकेदार एंट्री होती है, जहां वे मिसाइल गन चलाते नजर आते हैं. एक बार फिर वही पुराना ‘बॉर्डर’ वाला जोश लौट आता है.
वरुण, दिलजीत और अहान—तीनों सेनाओं के योद्धा
टीजर से साफ हो जाता है कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. वरुण धवन भारतीय थल सेना (Army) के जवान के किरदार में नजर आएंगे. दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं भारतीय वायु सेना (Air Force) के अफसर का रोल. अहान शेट्टी भारतीय नौसेना (Navy) के जवान के रूप में दिखाई देंगे. वहीं सनी देओल एक बार फिर उसी मजबूत और जांबाज फौजी के रूप में नजर आते हैं, जैसा दर्शकों ने पहले ‘बॉर्डर’ में देखा था.
जंग के साथ दिखेगा इमोशन और रोमांस
‘बॉर्डर 2’ सिर्फ युद्ध और एक्शन तक सीमित नहीं है. टीजर में चारों किरदारों की पर्सनल लाइफ और इमोशनल बैकस्टोरी भी दिखाई गई है. सनी देओल के साथ मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, वरुण धवन के साथ मेधा राना और अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह नजर आती हैं. जंग के बीच प्यार, परिवार की यादें और सैनिकों के जज्बात सब कुछ टीजर में संतुलित तरीके से दिखाया गया है.
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. पहले पार्ट का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध और लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी. ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026, यानी गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यही वजह है कि फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है.
‘संदेसे आते हैं’ फिर से छुएगा दिल
फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि ‘बॉर्डर’ का आइकॉनिक गाना ‘संदेसे आते हैं…’ इस बार नए अंदाज में रीक्रिएट किया जाएगा. चर्चा है कि इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा मिलकर गाएंगे, जबकि म्यूजिक मिथुन देंगे. ‘बॉर्डर 2’ का टीजर साफ संकेत देता है कि ये फिल्म एक बार फिर देशभक्ति, बलिदान और भारतीय सेना की बहादुरी को बड़े पर्दे पर गर्व के साथ पेश करने वाली है. अब दर्शकों को बेसब्री है ट्रेलर और फिल्म की रिलीज का.

