Cannes 2025: मां बनने के बाद कैसी बदली Alia Bhatt की जिंदगी? बताई असलियत
x
Alia Bhatt and Raha Kapoor

Cannes 2025: मां बनने के बाद कैसी बदली Alia Bhatt की जिंदगी? बताई असलियत

हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की. जानिए कैसे बदली आलिया की जिंदगी!


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने Cannes Film Festival 2025 में अपने शानदार डेब्यू से सभी का दिल जीत लिया. इवेंट की क्लोजिंग सेरेमनी में उनकी दिलकश लुक्स ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन भले ही वो रेड कार्पेट पर चमक रही थीं, उनका दिल तो मुंबई में अपनी बेटी राहा कपूर के पास ही था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में कितना बड़ा बदलाव आया है निजी तौर पर भी और प्रोफेशनली भी.

उन्होंने कहा कि भले ही वो साफ-साफ नहीं बता सकीं कि इसने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया, लेकिन अब उनके अंदर पहले से ज्यादा empathy और भावनात्मक गहराई आ गई है. मुझे अब लगता है कि मैं वो इंसान नहीं रही जो पहले थी. ये कोई प्लान किया गया बदलाव नहीं था, बल्कि एक नेचुरल ट्रांजिशन था. उन्होंने ये भी साझा किया कि मां बनने के बाद एक समय ऐसा आया जब उन्हें खुद की पहचान पर सवाल उठने लगे. ऐसा लगा जैसे मेरी कोई परछाईं मुझसे अलग हो गई हो. मैं सोचने लगी अब मैं कौन हूं? राहा के बाद हमेशा एक एहसास मैं अकेली नहीं हूं.

आलिया ने बताया कि मां बनने के बाद सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब उन्हें कभी अकेलापन महसूस नहीं होता. भले ही मदरहुड की शुरुआत में चीजें थकाऊ और थोड़ी एकाकी लग सकती हैं, लेकिन उनकी बेटी हमेशा उनके ख्यालों में रहती है. मैं जहां भी होती हूं, मेरा दिल राहा के पास होता है. उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान खुद से ज्यादा अपनी बेटी पर रहता है और उनका पूरा वर्ल्ड उसी के इर्द-गिर्द घूमता है.

मां बनने के बाद बदली दूसरों के प्रति सोच

आलिया ने ये भी बताया कि मां बनने के बाद वह दूसरों की तकलीफों को और ज्यादा महसूस करने लगी हैं. अब जब वो किसी को दुःखी देखती हैं, तो उन्हें लगता है जैसे यह उनके अपने बच्चे के साथ हो रहा हो. अब मैं हर चीज को मां की नजर से देखती हूं जैसे कि अगर ये मेरी बेटी के साथ हो तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपनी मां के इमोशंस भी अच्छे से समझ आने लगे हैं, जिनकी वो पहले पूरी तरह सराहना नहीं कर पाती थीं.

Read More
Next Story