Celebrity Masterchef: Ranveer Brar के चक्कर में फूट-फूट कर रो पड़ीं अर्चना गौतम
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अर्चना गौतम को रोते हुए देखा जा सकता है.
Celebrity Masterchef एक अपकमिंग कुकिंग रियलिटी शो है जिसमें सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेंगा. खैर, ये शो हिट रियलिटी शो, मास्टरशेफ का स्पिन-ऑफ है, जिसने अच्छा काम किया और टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. इस अपकमिंग सीजन में सेलिब्रिटी अपने कुकिंग को दिखाते नजर आएंगे और शेफ से खाना बनाना सीखते हुए दिखाई देंगे. नए प्रोमो में कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को एक डिश बनाते समय चुनौतियों का सामना करते हुए देखा जाएगा क्योंकि वो अपनी प्लानिंग के अनुसार काम नहीं करने के बाद फूट-फूट कर रोने लगती हैं.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में अर्चना गौतम अपनी डिश जल जाने के बाद फूट-फूट कर रोती हैं. वो रोने लगती हैं और कंटेस्टेंट राजीव अदातिया उन्हें चुप कराते नजर आते हैं. रणवीर बराड़ अर्चना के बूथ पर पहुंचते हैं और उसकी कुकिंग के बारे में पूछताछ करता हैं. अर्चना रणवीर को बताने की कोशिश करती है कि उसने मटन खीमा बनाया था जो जल गया. रणवीर खीमा देखता है और एक छोटा सा निवाला खा लेते हैं. बाद में अर्चना रणवीर को बताती है कि वो इस बात से चिंतित हैं कि पिछले दिन उनकी बैंगन की डिश ठीक से कैसे नहीं पकी थी और अब उनकी मटम खीमा जल गई. अर्चना ने उनके साथ शेयर किया कि वो अपनी डिश के जल जाने के बाद तनाव में थी.
अर्चना की बात सुनने के बाद रणवीर बरार ने कहा, 'आपने जल्दी बाजी में, एक अच्छी डिश बनाने के बजाय, एक एवरेज डिश बनाई है. रणवीर का ये बयान अर्चना को परेशान कर देता है. वो फिर रोने लगती है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है, 'अच्छे सी जर्नी ने रुला दिया अर्चना को.. क्या बज गई है इनकी भी सीटी?' सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान जज कर रहे हैं. ये शो जल्द ही सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा और फैंस इंतज़ार कर रहे हैं.