
Celebrity MasterChef: Tejasswi Prakash- Gaurav Khanna और ये तीन सेलिब्रिटी टॉप 5 में पहुंचे
राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और फैसू. ये शो जो कि फराह खान द्वारा होस्ट किया जाता है और विकाश खन्ना और रणवीर ब्रार जज की भूमिका में हैं.
Celebrity MasterChef ने अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट तक का सफर तय कर लिया है. फाइनल में जगह बनाने वाले पांच कंटेस्टेंट हैं. राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और फैसू. ये शो जो कि फराह खान द्वारा होस्ट किया जाता है और विकाश खन्ना और रणवीर ब्रार जज की भूमिका में हैं. अब ये शो अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है.
इस सीजन में कई चौंकाने वाले एलिमिनेशन देखने को मिले, जिनमें से कुछ कंटेस्टेंट का बाहर होना सभी के लिए हैरान करनी वाली बात थी. दीपिका कक्कड़ को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण शो छोड़ना पड़ा, जिससे दर्शकों और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है. शो और भी कठिन होता जा रहा है. हर राउंड में बढ़ती मुश्किल चुनौतियां और ज्यादा उम्मीदें इसे और दिलचस्प बना रही हैं.
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये शो अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तक पहुंच गया है, जो इस खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और फैसू ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस सफर में कई बड़े नाम कंटेस्टेंट से बाहर हो चुके हैं, जिनमें उषा नाडकर्णी और अर्चना गौतम भी शामिल हैं.
इसके अलावा पहले एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आईं आयशा झुलका ने कंटेस्टेंट में एक नया मोड़ लाया, लेकिन अंत वो भी शो से बाहर हो गईं. वहीं अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर और आयशा झुलका जैसे सितारों का भी सफर समाप्त हो चुका है. फराह खान के शानदार होस्टिंग और जजेस विकाश खन्ना और रणवीर ब्रार के साथ शो का ये फिनाले बेहद रोमांचक होने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन पांच में से कौन सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीतता है.राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और फैसू. ये शो जो कि फराह खान द्वारा होस्ट किया जाता है और विकाश खन्ना और रणवीर ब्रार जज की भूमिका में हैं.