
एनिवर्सरी पर टूटा रिश्ता: सेलिना जेटली की जिंदगी में आया सबसे बड़ा तूफान
अभिनेत्री सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर शादीशुदा जिंदगी के दर्दनाक अनुभव साझा किए. 15वीं एनिवर्सरी पर तलाक के कागज, बच्चों से दूरी और कानूनी लड़ाई की पूरी कहानी पढ़ें.
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ग्लैमर की दुनिया से दूर रह रहीं सेलिना ने सोशल मीडिया पर ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके पति ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर तलाक के कागज दिए. इस खुलासे के बाद से उनकी जिंदगी के दर्दनाक पहलू सामने आए हैं. सेलिना जेटली ने 13 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रहे तनाव, कथित शोषण, बच्चों से दूरी और कानूनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने लिखा कि एक ही पल में उनकी पूरी दुनिया उनसे छीन ली गई.
ऑस्ट्रिया छोड़ने का दर्दनाक फैसला
सेलिना ने बताया कि उन्होंने अपनी गरिमा, अपने भाई और बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का बेहद मुश्किल फैसला लिया. ये फैसला उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि उसी दिन से वो अपने बच्चों से दूर हो गईं. एक्ट्रेस के मुताबिक, 11 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1 बजे, पड़ोसियों की मदद से उन्होंने ऑस्ट्रिया छोड़ा. सेलिना का कहना है कि वो वहां कथित शोषण और दुर्व्यवहार का सामना कर रही थीं. हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें मजबूरन भारत लौटना पड़ा, ताकि वो खुद को सुरक्षित रख सकें.
प्रॉपर्टी विवाद और कानूनी जंग
पूर्व एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने 2004 में भारत में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन उसमें एंट्री के लिए भी उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. आरोप है कि उनके पति उस प्रॉपर्टी पर अपना हक जता रहे थे. इस पूरी कानूनी प्रक्रिया के दौरान सेलिना को एक बड़ा लोन तक लेना पड़ा. इतना ही नहीं, सेलिना का आरोप है कि ऑस्ट्रिया की फैमिली कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें अपने तीनों बच्चों से बात करने की इजाजत नहीं दी जा रही. बच्चों से दूरी का दर्द उनके लिए सबसे बड़ा मानसिक आघात है.
एनिवर्सरी पर मिला तलाक का नोटिस
सेलिना जेटली ने खुलासा किया कि सितंबर की शुरुआत में उनके पति ने उन्हें तलाक का नोटिस दिया. उन्होंने बताया कि एनिवर्सरी के दिन उनके पति उन्हें कार में बैठाकर पास के डाकघर ले गए और कहा कि वो उनके लिए एनिवर्सरी गिफ्ट लेने जा रहे हैं. लेकिन वहां उन्हें जो मिला, उसने उनकी जिंदगी बदल दी—वो थे तलाक के कागज. इस घटना ने सेलिना को अंदर तक तोड़ दिया. उन्होंने लिखा कि जिस दिन को वो प्यार और रिश्ते का जश्न मान रही थीं, उसी दिन उनका रिश्ता कागजों में खत्म कर दिया गया.
बच्चों से जबरन दूरी का आरोप
सेलिना ने अपने पोस्ट में बेहद गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि उनके बच्चों को उनसे मिलने से बार-बार रोका गया, उन्हें डराया-धमकाया गया और उनके खिलाफ बातें कहलवाई गईं. एक मां के लिए यह सबसे बड़ा दर्द है. उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते को शांति और सम्मान के साथ खत्म करना चाहती थीं. उनका मकसद सिर्फ अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना था, लेकिन उनके सामने ऐसी शर्तें रखी गईं, जिनसे उनकी आजादी और आत्मसम्मान छिन जाए. सेलिना का कहना है कि उन्हें रातों-रात एक मां और गार्जियन होने के अपने हक को साबित करने के लिए मजबूर किया गया, जबकि उन्होंने हमेशा बच्चों की देखभाल की है.
डोमेस्टिक वायलेंस का केस
इस पूरे मामले में सेलिना जेटली ने पति पीटर के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. उन्होंने 50 करोड़ रुपये एलिमनी की मांग की है, साथ ही अन्य नुकसान की भरपाई की भी मांग की है. सेलिना जेटली ने साल 2011 में ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन और होटल कारोबारी पीटर से शादी की थी. उनके तीन बेटे हैं. जुड़वा बेटे विंस्टन और विराज का जन्म 2012 में हुआ था, जबकि तीसरे बेटे ऑर्थर का जन्म 2017 में हुआ. दुखद बात ये है कि उनका एक और बेटा शमशेर, दिल की बीमारी के कारण पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुका है.
एक मां की टूटती दुनिया
सेलिना जेटली का यह खुलासा सिर्फ एक सेलिब्रिटी खबर नहीं, बल्कि एक महिला और मां के संघर्ष की कहानी है. उनका कहना है “एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली गई” अब ये देखना होगा कि कानूनी लड़ाई में उन्हें इंसाफ मिलता है या नहीं, लेकिन उनका दर्द और संघर्ष कई महिलाओं की आवाज बन चुका है.

