
Chhaava: Vicky-Rashmika नहीं थे पहली पसंद, साउथ के इस सुपरस्टार और इस एक्ट्रेस को पहले ऑफर हुआ था रोल!
रिपोर्ट्स के अनुसार छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना से पहले लीड रोल के लिए एक साउथ इंडियन अभिनेता और एक बॉलीवुड अभिनेत्री को ऑफर दिया गया था, जिनका मौजूदा मुख्य अभिनेता से खास कनेक्शन है.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और अब तक 286.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म में दोनों कलाकारों की शानदार अदाकारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. खासकर, विक्की कौशल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं.
क्या विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पहली पसंद नहीं थे?
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि छावा के लिए विक्की और रश्मिका पहली पसंद नहीं थे. संभाजी महाराज का किरदार पहले साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने इस फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद ये रोल विक्की कौशल के पास आया और उन्होंने इसे अपनी दमदार परफॉर्मेंस से यादगार बना दिया.
दूसरी ओर येसुबाई भोंसले के किरदार के लिए पहले एक बॉलीवुड अभिनेत्री को ऑफर दिया गया था, जिनका विक्की कौशल से खास कनेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ थीं. हालांकि उन्होंने इस रोल को अज्ञात कारणों से ठुकरा दिया और बाद में ये भूमिका रश्मिका मंदाना को मिली.
फिल्म छावा में विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना की फीस कितनी थी?
फिल्म का बजट लगभग 130-140 करोड़ था. अगर कलाकारों की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल को 10 करोड़, रश्मिका मंदाना को 4 करोड़, अक्षय खन्ना को 2.5 करोड़ मिली थी. क्या आपको लगता है कि महेश बाबू और कैटरीना कैफ इस फिल्म में होते तो ये अलग होती? या फिर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ही इसके लिए परफेक्ट थे?