
Chhaava की एक खास स्क्रीनिंग संसद में आयोजित की जाएगी, पीएम मोदी होंगे शामिल
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा की एक खास स्क्रीनिंग संसद में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब खबर है कि इस ऐतिहासिक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग संसद में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.
कब और कौन-कौन रहेगा मौजूद?
फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग 27 मार्च 2025, गुरुवार को संसद में होगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रीगण और कई सांसद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्की कौशल, निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिल्म के निर्माताओं ने पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने छावा की लोकप्रियता को लेकर टिप्पणी की थी. दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में उन्होंने कहा था, इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है.
इस पर फिल्म के निर्माताओं ने आभार जताते हुए कहा, ये हमारे लिए गर्व का क्षण है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छावा की तारीफ की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत को सम्मानित किया. ये पल हमारे लिए बेहद खास है. आपको बता दें, फिल्म छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म है, जो प्रसिद्ध मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा से प्रेरित है. विक्की कौशल ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का और रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है. इसके अलावा अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नजर आए हैं.
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की संभावना है.
संसद में स्क्रीनिंग क्यों खास है?
फिल्म की ये विशेष स्क्रीनिंग भारतीय इतिहास और संस्कृति को लेकर बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है. छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाना न केवल मनोरंजन बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने का एक अवसर भी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री और कई गणमान्य व्यक्तियों की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है.